बंदियों से वीडियो कॉल से बात करने की सुविधा उपलब्ध

एक संवाददाता

छपरा। बंदियों से उनके परिजन ई-मुलाकात सिस्टम के माध्यम से विडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। कोरोना के कारण पिछले साल अप्रैल-मई से ही फिजिकल मुलाकाती पर रोक है। विकल्प के तौर पर सरकार व विभाग की ओर से यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ताकि बंदी के परिजन ई- मुलाकात के माध्यम से विडियो कॉल पर बात कर सके। हांलाकि इसका लाभ प्रतिदिन चार से पांच परिजन उठा भी रहे हैं। जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बंदी के परिजनों को ई मुलाकात के माध्यम से विडियो कॉल पर बात करने के लिए ऑन लाईन ई मुलाकात टैब पर क्लिक कर आवेदन करना होगा। इसके खुलते ही अपना व बंदी का विवरणी फार्म में मोबाइल नंबर व मेल आइडी भरना पड़ेगा। सबमीट बटम पर क्लिक करने के बाद ओटीपी नंबर मेल आइडी व मोबाइल पर प्राप्त होगा। मोबाइल व मेल आइडी पर विजीट रजिस्टेशन डिटेल्स व विडियो काफ्रेसिग लिंक प्राप्त होगें। इसके बाद कंपूयटर पर विडियो काफेंसिंग एप डाउनलोड करने के बाद कनेक्ट होने पर नाम डालकर ज्वायन बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। इन सारी प्रकियाओं के बाद विडियो काफ्रेसिंग चालू होगी। कठिनाई होने पर जेल के प्रोग्रामर के मोबाइल नंबर 8292837303 पर संपर्क कर समाधान करा सकते हैं।
जेल में क्षमता से दोगुना हो गये बंदी
इन दिनों छपरा जेल में क्षमता से दोगुना बंदी अधिक हो गये हैं। महज इस जेल में 856 बंदियों को रहने की क्षमता है लेकिन सतरह सौ के आसपास बंदी हो गये हैं। इधर कोरोना को लेकर पहले दिन 34 बंदियों को गोपालगंज कोरोटांइम के लिए भेजा गया ।

अन्य समाचार