अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

मशरक। एक संवाददाता

मशरक प्रखण्ड के शेखपुरा काली स्थान के प्रांगण में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान एव अखंड अष्टयाम को लेकर बुधवार के प्रात: कलश शोभा यात्रा निकली। शेखपुरा काली स्थान से हाथी-घोड़ा, गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ-साथ श्रद्धालू जय श्री राम, जय हनुमान, जय माता दी, हर हर महादेव के नारे लगा रहे थे। आचार्य रामजन्म त्रिपाठी , अभिनव सिद्धांत दास कान्हा जी महाराज, विप्लव शांडिल्य, प्रवीण जी और अरविंद पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार से अखण्ड अष्टयाम चालू किया गया। बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि अखण्ड महामंत्र के ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है । शेखपुरा काली स्थान पर हो रहे अखण्ड अष्टयाम में शेखपुरा-देवरिया समेत आसपास के सभी श्रद्धालु भक्तों केअपार सहयोग से अखण्ड अष्टयाम किया जा रहा है । अखण्ड अष्टयाम गाने के लिए मोतिहारी जिला से महिला कलाकार को बुलाया गया है । जो कि अपने आप में विभिन्न प्रकार के कलाकारी से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । वही तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण का भी पाठ किया जा रहा है

अन्य समाचार