छठ व्रतियों से चैती छठ घरों में मनाने को कहा

सीवान। टाउन थाना में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने मुख्य रूप से रामनवमी, रमजान व चैती छठ को लेकर चर्चा की। छठ व्रतियों से चैती छठ घरों में मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने सदस्यों से अपील की कि कोविड 19 महामारी से बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। भीड़-भाड़ से बचते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरश: पालन करने पर जोर दिया गया। बैठक में अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, राजीव रंजन राजू, मुमताज अहमद, मो. कलीम, कृष्णा कुमार, मुकेश कुमार, रियाज अहमद, मो. अरमान, संतोष राउत, दीपक कुमार कांस्यकार व मो. उमैर फरीद मौजूद थे।

अन्य समाचार