सदर अस्पताल व हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण

गोपालगंज। सदर अस्पताल में बुधवार को डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों में हड़कंम मचा रहा। बुधवार को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान समेत अन्य पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। डीएम सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड के बगल में स्थित पुरानी कोविड-19 टीकाकारण के वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। फिर अस्पताल मैनेजर को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश दिया। इसके बाद डीएम पीआईसीयू का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जहां कोविड-19 के पॉजिटीव मरीजों को एडमिट करने व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीएम डॉ. नवल किशोर चौधारी ने बताया कि सदर अस्पताल में सीरियस मरीजों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए निरीक्षण किया गया। जहां जो कमी है उसे दूर करने का सीएस व अस्पताल प्रबंधक को दिया गया। डीएम सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल का भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहां कोडिव-19 के मरीजों को अच्छी से देखभाल करने समेत अन्य कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

अन्य समाचार