फुलवरिया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,31 नामजद

फुलवरिया। स्थानीय थाने के श्रीपुरओपी अंतर्गत मजीरवां खुर्द गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया में भर्ती कराया गया है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों की झड़प हुई। मामले में दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कुल 31 लोगों को नामजद किया गया है। एक पक्ष से सबीना खातून ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए हरिहर कुंवर, अनिल कुंवर, हरेंद्र कुंवर, धुरंधर कुंवर, विजय कुमार, विनोद कुमार, गुड़िया कुमारी, श्रीमती देवी, शिव पति देवी, आरती देवी, ममता देवी, शिब्बू कुमारी, अनूप कुमार, अनीश कुमार, आपेश्वर कुमार, गणेश कुंवर व पुनीता कुमारी को आरोपित बनाया है। वहीं दूसरे पक्ष से हरेन्द्र कुंवर ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रहमतुल्लाह सैफी, आसिफ सैफी, फूल मोहम्मद सैफी, राजा हुसैन मियां, कलामुद्दीन मियां,महलुदनी खातून, सकीला खातून, कशीमा खातून, जैनब खातून, कालीमा खातून, गुड्डी खातून,मोफिल मियां व रोजायदा खातून को आरोपित बनाया है। उधर, ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी ने बताया की जमीन संबंधित पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अन्य समाचार