जेपीएम में अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रीय बेबिनार का आयोजन

छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि

जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 'रोल ऑफ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इन द मेकिंग ऑफ इंडियन कॉ्स्टिटट्यूशन एंड वूमेन एंपावरमेंट' विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ. मधु प्रभा सिंह ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या, कार्यक्रम की संयोजिका, सह संरक्षिका डॉ. मधु प्रभा सिंह की अध्यक्षीय अभिभाषण व उपस्थित अतिथिगण के स्वागत से हुआ। मुख्य अतिथि व संरक्षक कुलपति प्रो फारुख अली ने बाबा साहब के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही।स्त्री शिक्षा पर बल देते हुए वीसी ने कहा कि स्त्री अपने समाज का आईना होती है। कुलसचिव श्यामानंद झा ने अंबेडकर के जीवन, व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों और दर्शन को अपनाने की बात कहीं । मुख्य वक्ता प्रो सरोज कुमार वर्मा व मध्य प्रदेश अमरकंटक के इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी की राजनीति विभाग और मानव अधिकार विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनुपमा शर्मा ने कहा कि जब तक महिलाएं स्वाबलंबी व शिक्षित न होंगी तब तक यह सारी बातें वह जान और समझ ना पाएगी। संचालन डॉ. सोनाली सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर चंचल कुमारी के द्वारा किया गया। आयोजन समिति के सदस्यों में प्रो. शबाना प्रवीन मल्लिक, प्रो. रिंकी सिंह, प्रो. नम्रता, प्रो.नीतू कुमारी प्रो. मुग्धा पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य समाचार