बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से समस्त भारतीयों के हितों की रक्षा

पेज चार की लीड

श्रद्धा सुमन
भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मनाई गई 130 वीं जयंती
गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन निवेदित
फोटो संख्या - 1
कैप्शन - गोपालगंज मोड़ पर बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करती जिला परिषद अध्यक्ष, जेडीयू जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक व अन्य।
फोटो संख्या - 2
कैप्शन - जयंती पर बाबा साहेब आंबेडकर को नमन करते राजद विधायक, जिलाध्यक्ष व अन्य।
फोटो संख्या - 3
कैप्शन - आंबेडकर पार्क में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।
फोटो संख्या - 11
कैप्शन - बसंतपुर प्रखंड के सेरिया गांव में माल्यार्पण करते दलित नेता त्रिभुवन राम व अन्य।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में बुधवार को भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान जब-तक सूरज चांद रहेंगे, तब-तक भीम जी का नाम अमर रहेगा के नारे लगाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बौद्धाचार्य राजदेव बौद्ध द्वारा कराई गई पूजा-अर्चना से हुई। डॉ. एमआर रंजन, श्रीराम दास, कृष्णा देवी, उषा बौद्ध, बीके प्रसाद व मंगल कुमार साह ने पंचशील ज्ञान प्रज्जवलित कर बाबा साहेब के चरणों में पुष्पांजलि की। राजदेव बौद्ध ने कहा कि डॉ. आंबेडकर भारत के महान सपूत थे। अपनी महान रचना संविधान के माध्यम से समस्त भारतीयों के हितों की रक्षा किए। प्रगतिशील प्रारंम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने बाबा साहेब के विचार, वक्तव्य व संकल्प को आत्मसात करने पर जोर दिया। मौके पर कमलेश बैठा, अरुण राम, मिथिलेश राम, योगेन्द्र बैठा, विपिन मांझी, रामनरेश राम, श्रीराम दास, गणेश राम, डॉ. राकेश राम, रवि रतन, मनोज बौद्ध, डॉ. टुनटुन बौद्ध समेत अन्य मौजूद थे। इधर, दरौली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिवकुमार मांझी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बांसफोर, जगरनाथ कुमार बांसफोर, मनीष कुमार पासवान, विनोद कुमार, कृष्णा पासवान, धर्मेन्द्र कुमार राम, पंकज कुमार साह, सुबोध कुमार मांझी, धर्मेन्द्र बैठा, श्रीराम, कृष्णा, जयप्रकाश, कल्लू कुमार, प्रदीप, वार्ड पार्षद राजकुमार बांसफोर, अजीत कुमार अमन व संगठन के मुख्य संचालक रामनरेश राम शामिल थे।
------------
आरजेडी नेताओं ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सीवान। शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में आरजेडी नेताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाध्यक्ष परमात्मा राम के नेतृत्व में सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, आरजेडी नेत्री लीलावती गिरि, कृष्णा देवी के अलावा अश्वथामा यादव समेत अन्य नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सदर विधायक ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र में बांधे रखने की जरूरत है। रघुनाथपुर विधायक ने बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात कही।
------------------
एनडीए नेताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शहर के गोपालगंज मोड़ पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर जेडीयू जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, मुर्तुजा अली कैसर, इंद्रदेव सिंह पटेल, नंदलाल राम, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, बबलू चौहान, मोहन राजभर, सत्येन्द्र ठाकुर, कुणाल आनंद, बाल्मिकी प्रसाद गुप्ता, सुनील ठाकुर, डॉ. प्रकाश कुशवाहा व विजय ठाकुर शामिल थे। शहर के दीनदयाल नगर में बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बबलू साह के नेतृत्व में बाबा साहेब आंबेडकर की 130 वीं जयंती मनाई गई। बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। बबलू साह ने कहा कि बाबा साहेब दूरदृष्टि वाले महान जननायक थे। गरीब, शोषित व असहाय लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किए। नगर अध्यक्ष गणेश कसेरा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष हैप्पी यादव, रॉकी तुरहा, संतोष राउत, सुनील अग्रहरि, संजय गुप्ता व संतोष साह मौजूद थे।
जयंती पर सभी वर्गों के लोगों ने उन्हें नमन किया
बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर सभी वर्गों के लोगों ने उन्हें नमन किया। जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष कमर सीवानी, डॉ. के एहतेशाम अहमद, युगुल किशोर दुबे, मार्कण्डेय व अरुण सिंह मौजूद रहे। सारण विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फर इमाम, लखन पासवान, मास्टर संजय राम ने माल्यार्पण किया। इधर, सोसाईटी हेल्पर ग्रुप के संस्थापक अनमोल कुमार के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने गोपालगंज मोड़ पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर उनकी जयंती के दिन माल्यार्पण किया।
-------------------
डीएवी कॉलेज व राजा सिंह कॉलेज में मनी जयंती
सीवान। शिक्षण संस्थानों में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाई गई। डीएवी पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन निवेदित किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. अली इमाम ने व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रो. धनंजय यादव ने कहा कि समाज सुधार के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए बाबा साहेब सदैव याद किए जायेंगे। डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रो. पंकज कुमार, डॉ. मोहन मुरारी प्रसाद व प्रो. पवन कुमार यादव ने तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। इधर, शहर के राजा सिंह कॉलेज में प्राचार्य डॉ. उदय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। बाबा साहेब के तैलचित्र पर सभी ने माल्यार्पण किया। प्राचार्य ने कहा कि बाबा साहेब एक महान विभूति थे। डॉ. श्याम शंकर ने कहा कि बाबा साहेब समूचे देश के लिए सोचते थे। प्रो. बोलेन्द्र कुमार अगम व प्रो. सुनीता ने अपनी बात रखी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शैलेश कुमार राम ने किया। मंजू देवी, लक्ष्मेश्वर, रामाशंकर, जयप्रकाश, पंकज, विनोद, प्रिया व बुलेट कुमार मौजूद रहे। भगत सिंह विचार मंच ने पियाउर पंचायत में इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में जयंती मनाई। मो. बदरे आलम, सहदेव राम, अशरफ आलम, मन्नू, राज कुमार, संतोष राम, बाबा पाठक, चुन्नू बाबू व मिन्हाज अहमद मौजूद थे।
---------------------
समाज के शोषित व वंचितों के मसीहा थे बाबा साहब
सीवान। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 130 वी जयंती बड़हरिया मुख्यालय स्थित पं दीनदयाल नगर में भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा के आवास परिसर में करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई गई। शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित, महिलाओं के बीच बाबा साहब के सपना को साकार करने में लगे पचास सामाजिक कार्यकर्ताओं को पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सह सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर राजेश गिरि, सुनील चंदेल, देवेन्द्र मिश्र, परशुराम पांडेय, संदीप गुप्ता, रघुनाथ शर्मा, पुनीत सिन्हा, विपुल सिंह, रिम्पी मिश्रा, भिखारी राम, पंकज पांडेय, जनार्दन मांझी, सुभाष गिरि, हरेंद्र मांझी, कन्हैया साह, अशोक शर्मा, फिरोज दर्जी,धनु चंदेल, उपेंद्र मिश्रा थे।
---------------
भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनी
हसनपुरा। प्रखंड के सभी पंचायतों के स्कूलों व विभिन्न दलित बस्तियों में बुधवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। क्षेत्र के स्कूलों में भी हेडमास्टरों व शिक्षकों द्वारा डॉ. आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई। वहीं दूसरी तरफ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने भारत की आजादी की लड़ाई में ना सिर्फ एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई थी। मौके पर राजेश राम, रामबचन राम, बच्चा राम, फुलेना राम, सुरेंद्र राम, उमेश राम, विजय दास, विनोद दास, पवन राम, नीरज कुमार थे।
-------------
बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
बड़हरिया। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 130 वीं जयंती का आयोजन बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में किया गया। सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बीडब्ल्यूओ प्रकाश प्रिय रंजन ने कहा कि बाबा साहब ने सभी शोषित व अभिवंचित वर्गों के कल्याण के लिए काम किया। मौके पर उप प्रमुख हरिहर साह, बीपीआरओ कृष्णा राम, गगन देव यादव उर्फ कवि जी, जेएसएस कृष्णा मांझी, बीएओ रवि शुक्ला, भरत सिंह, संजय राम, राजकुमारी देवी, अमित कुमार, प्रदीप राम, रामू कुमार, नागेंद्र मांझी, अरुण कुमार राम, राकेश कुमार राम, उर्मिला कुमारी, किरण देवी, शैल देवी थीं।
-----------------
एनवाईके ने जन जागरूकता अभियान चलाया
दरौली। डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पीएचसी परिसर में नेहरू युवा केंद्र सीवान के स्वयं सेवकों ने युवा टीका महोत्सव के रूप में मनाया। स्वयं सेवक प्रीति कुमारी व तरुण कुमार ने कोरोना के इस संक्रमण काल में जन जागरूकता फैलाकर आंबेडकर को याद किया। वहीं बैनर पोस्टर के साथ कोविड-19 का टीका लगवाने व इससे सतर्क रहने की बात कही। कोविड-19 के प्रति हमारा रवैया, टीका लगाने में कोताही, कोविड संक्रमण के प्रति खासी ढिलाई यह खतरे से खाली नहीं है। यह टीका महोत्सव कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई है।

अन्य समाचार