डॉ. भीमराव अंबेडकर को जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

मधुबनी। घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्यनारायण शिक्षक सेवा सदन संघ भवन में बुधवार को अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के बैनर तले संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती मनाई गई। अध्यक्षता संजय कुमार राम एवं संचालन रंजीत कुमार पासवान ने किया। जिसमें विभिन्न संगठनों के संघीय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने केक काटकर बाबा साहब की जयंती को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश, राम नरेश यादव, कपिल देव मंडल, जीवछ पासवान, प्रमोद कुमार, मंचन राम, सनोज राम, कुशेश्वर राम, राघव मिश्रा, रणधीर सिंह, राम नंदन रमण, चंदेश्वर राम,शिव कुमार राम, कमलेश कुमार, विजय कुमार, श्रवण कुमार, गणेश कुमार, रंजन कुमार उपस्थित रहे। वहीं, प्रखंड के परसा गांव में बीजेपी नेता पूर्व जिला पार्षद चन्द्रवीर कामत ने अपने आवासीय परिसर में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कामत ने उन्हें महान समाजवादी चितक, समाज सुधारक और वंचितों के अधिकार को संवैधानिक अधिकार देने वाला मसीहा बताया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पैक्स अध्यक्ष संजीव कामत, चंद्रशेखर वर्मा अर्जुन भंडारी, दीपक, राजेश, बंशराज, सुदेश, नीरज एवं अरुण मौजूद थे। खोपा चौक पर बाबा साहब के जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें शिक्षक रमनजी पासवान, रीझन मल्लिक, रामनरेश पासवान, कामेश्वर कामती, मुखिया ईशा अंसारी, मंजू देवी एवं बुद्धप्रकाश, मांगन राम, घुरण सदाय उपस्थित थे। जदयू कार्यालय में प्रखंड जदयू अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मंडल, उपेंद्र कामत, मंगनु सिंह, संजय मंडल, शंकर झा,अशोक कापर ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। वहीं, फुलपरास में उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ. धनवीर यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। समारोह को देवनारायण यादव, जिला परिषद सदस्य बंदना देवी, वीर बहादुर राय, रामचंद्र यादव, भोरिल मुखिया, घूरन विश्वास, सुशील कामत, लालू प्रसाद यादव, यशोधर यादव आदि ने संबोधित किया।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार