गरीबों के सच्चे हितैषी थे पूर्व विधायक चुन्नू बाबू

पेज पांच के लिए

मनी पुण्यतिथि
महिला उत्थान के लिए हाईस्कूल की स्थापना की थी
सकारात्मक सोच से लोगों में जगाई शिक्षा की अलख
फोटो संख्या-08 बुधवार को गोरेयाकोठी नारायण गुरुकुल विद्यालय में पुण्यतिथि मनाते लोग।
गोरेयाकोठी। संवाद सूत्र
पूर्व दिवंगत विधायक भूमेन्द्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नू बाबू की छठीं पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गई। इस दौरान गोरेयाकोठी नारायण गुरुकुल विद्यालय व नारायण महाविद्यालय के प्रोफेसर, अध्यापक व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। नारायण महाविद्यालय में चुन्नू बाबू के तैल्य चित्र पर नारायण महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीकांत सिंह, रिटायर्ड प्रोफेसर कपिलेश्वर राय व महाविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। चुन्नू बाबू वर्तमान विधायक देवेशकांत सिंह के पिता थे। चुन्नू बाबू वर्ष 2005 व वर्ष 2010 से 15 दिवंगत होने तक बिहार विधानसभा के निर्वाचित सदस्य रहे। इनके द्वारा महिला उत्थान के क्षेत्र में लालपरी बालिका प्रोजेक्ट हाई स्कूल की स्थापना की गई है। क्षेत्र की सैकड़ों लड़कियां इस हाईस्कूल में पठन-पाठन कर रही हैं। विधायक ने कहा कि चुन्नू बाबू गरीबों के काफी हितैषी थे। हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए सोचते रहते थे। उन्हें विधायक काल में काफी विकास कार्य हुए हैं। उनके सकारात्मक सोच का नतीजा है कि आज क्षेत्र में शिक्षा की अलख जग रही है।

अन्य समाचार