लीला साह के पोखरा से सेमरी-हसनपुरा जाने वाली सड़क जर्जर

पेज चार पर बॉटम

चलना दूभर
प्रशासनिक उदासीनता के कारण निर्माण के एक माह बाद से ही सड़क जर्जर होने लगी थी
8 किमी लंबी सड़क जर्जर होकर गढ्ढों में तब्दील
शीघ्र ही 5 किमी सड़क की मरम्मत कराई जाएगी
फोटो संख्या- 09 लीला साह के पोखरा से सेमरी-हसनपुरा जाने वाली जर्जर सड़क।
दरौदा। एक संवाददाता
प्रखंड के लीला साह के पोखरा से सेमरी-हसनपुरा जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। 2018 में बनी इस सड़क को आरडब्लूडी के नियमानुसार 2023 तक मरम्मत कर बेहतर रखना है। लेकिन, सड़क निर्माण के एक माह बाद से ही यह सड़क टूटने लगी थी। लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क लीला साह के पोखरा से बगौरा, पकड़ी होते हुए सेमरी तक जाती है। सड़क एनएच 531 छपरा-सीवान मुख्य सड़क के लीला साह के पोखरा से सिसवन-सीवान सड़क के सेमरी में जाकर मिलती है। सड़क का निर्माण तीन पार्ट में हुआ है। निर्माण के समय घटिया तकनीक देखकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तत्कालीन जिलाधिकारी से की थी। इसके साथ ही घटिया सड़क निर्माण को लेकर जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद हितेश कुमार ने आवाज उठाई थी। बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। प्रशासनिक उदासीनता के कारण सड़क निर्माण के एक माह बाद से ही यह सड़क उखड़ने लगी थी। सड़क की जर्जरता को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासनिक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के सामने इस समस्या को कई बार उठाया। लेकिन, हर किसी ने अनसुनी कर दी। नतीजा है कि सड़क जर्जर होकर गढ्ढों में तब्दील हो गई है। स्थिति यह है कि गढ्ढों के बीच सड़क तलाशनी पड़ रही है। खासकर बारिश के मौसम में इस जर्जर सड़क से गुजरना दूभर होता है। दोपहिया वाहन पर सवार पुरुष व महिला जर्जर सड़क के कारण अक्सर गिरकर जख्मी होते रहते हैं। सड़क से जुड़े लगभग 25 गावों के ग्रामीण जनप्रतिधियों व प्रशासनिक अफसरों से इस सड़क की बेहतर मरम्मत की उम्मीद लगाए बैठे है। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल महाराजगंज के जेई राम सागर दास ने कहा कि बारिश के पानी के बहाव से सड़क टूट गई है। डीपीआर बनाकर भेजा गया है। शीघ्र ही 5 किमी सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। अभिकर्ता ने इस सड़क की एक बार ही मरम्मत कराई है। फलस्वरुप विभाग ने एक बार का ही पेमेंट किया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
आरडब्लूडी, महाराजगंज के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सड़क पूरी तरह जर्जर गई है। इसकी जानकारी मुझे है। पिछले बरसात में सड़क का अधिकांश भाग टूट गया। दो अलग-अलग कोष से इसकी मरम्मत शीघ्र कराई जायेगी।

अन्य समाचार