कोरोना के मद्देनजर पैक्स चुनाव स्थगित

जागरण संवददाता, सुपौल: कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार जिले में प्रशासन के समक्ष न सिर्फ चुनौती खड़ी कर रही है, बल्कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी स्थगित हो रहे हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पैक्स चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पत्र जारी करते हुए तत्काल चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। बताते चलें कि जिले के दो प्रखंड सरायगढ़ भपटियाही तथा त्रिवेणीगंज में कुल 3 पैक्सों के लिए निर्वाचन का कार्य चल रहा था। सरायगढ़ भपटियाही में एक तथा त्रिवेणीगंज प्रखंड में दो पैक्स के लिए निर्वाचन होना था। निर्वाचन के मद्देनजर इन पैक्स के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया था। नामांकन पत्रों की संवीक्षा भी हो चुकी थी। प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिया गया था। इन सभी पैक्स के लिए 17 अप्रैल को मतदान होना था तथा इसी दिन चुनावी नतीजों की घोषणा की जानी थी, लेकिन अब प्रक्रिया को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविद पासवान ने बताया कि प्राधिकार के निर्देश के मुताबिक फिलहाल चुनाव को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। प्राधिकार से आगे जैसा निर्देश मिलेगा उस मुताबिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। --------------------------अधिकारियों ने किया निरीक्षण ---------------------------जागरण संवाददाता, सुपौल: कोरोना के बढ़ते खतरे को भांप अब प्रशासन ने कमर कसना शुरु कर दिया है। मरीजों के बढ़ने की स्थिति में कोरोना से लड़ने के बाबत कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहा प्रशासन। बुधवार को इसी कड़ी में पदाधिकारियों द्वारा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने वाले अधिकारियों में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल राज, अंचलाधिकारी प्रिस राज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुपौल के स्वास्थ्य प्रबंधक हरिशंव कुमार सिंह शामिल थे। सभी पदाधिकारी सर्व प्रथम सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित जीएनएम स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर गए और आवश्यक जानकारी ली। उस वक्त कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त चिकित्सक, एएनएम व कर्मी उपस्थित पाये गए। अधिकारियों ने वहां कार्यरत कर्मियों को कुछ बेड पर चादर बिछा कर रखने का आदेश दिया। इसके अलावा और भी कई आदेश दिए गए। वहां से सभी अधिकारी पारा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरीज के ज्यादा होने की स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को रखने के बाबत जगह को देखा। इसके उपरांत वे सभी सदर अस्पताल स्थित जिला कोविड केयर आये और निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान आवश्यक पूछताछ कर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार