मिर्जापुर में आग से 150 किसानों की गेहूं की फसल राख

नुकसान

200 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल देखते-देखते राख हो गई
काफी मशक्कत से निजी पंपसेट से आग पर काबू पाया गया
रघुनाथपुर। एक संवाददाता
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के दियारे में बुधवार को आग लगने से 150 किसानों की गेहूं की फसल राख हो गयी। अगलगी की इस घटना में 200 बीघे में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि दोपहर में मिर्जापुर दियारे में गेहूं की कटनी कंबाइन हार्वेस्टर से की जा रही थी। इसी बीच एक खेत से आग की लपटें दिखाई दी। फिर देखते ही देखते आग फैल गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कंबाइन से ही चिंगारी निकली और आग लग गई। किसानों ने दमकल वाहन के चालक को तुरंत ही इसकी सूचना दी। दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। फिर आग पर काबू पाने का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि इस बीच किसान पेड़ की झुरमुट टहनियों से इसे बुझाने के प्रयास में लगे रहे। मुखिया विमलेश प्रसाद ने बताया कि विजय सिंह और सुभाष यादव का पंपसेट चालू कर दमकल की गाड़ी में पानी भर-भरकर आग को बुझाया जा सका। हालांकि इसबीच 200 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 लाख की गेहूं आग से राख हुई है। किसान हरदेश्वर सिंह ने कहा कि इस घटना में नरहन के किसानों को भी क्षति हुई है। नरहन गांव के किसानों का भी खेत मिर्जापुर में है।

अन्य समाचार