मढ़ौरा में राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

मढ़ौरा में राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

मढ़ौरा। एक संवाददाता
स्थानीय भावलपुर में नवनिर्मित मठ मंदिर में स्थापित की जाने वाली राम जानकी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित महायज्ञ के लिए गुरुवार को यहां की सैकड़ों महिलाओं ने जिप अध्यक्ष मीना अरुण की अगुवाई में भव्य कलश यात्रा निकाली। बैंड बाजे के साथ भावलपुर मठ परिसर से निकली यह कलश यात्रा करीब डेढ़ किलोमीटर दूर राहिमपुर स्थित बड़े तालाब पर पहुंची जहां आचार्य दीपक तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ सभी कलशों में पवित्र जलभरी करायी जिसके बाद यह यात्रा पुन: वापस भावलपुर मठ मंदिर परिसर में पहुंच गयी जहां सभी महिलाओं ने कलशों को निर्धारित स्थानों पर स्थापित किया। ग्रामीणों के जनसहयोग से लाखों रुपये खर्च कर बनाये गए इस नवनिर्मित मठ में स्थापित की जाने वाली राम जानकी के साथ साथ लक्षमण जी और बजरंगबली की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहा उक्त राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का अनुष्ठान आचार्य दीपक तिवारी की देखरेख में कई गई है। आचार्य के अनुसार इस यज्ञ के दौरान कलश यात्रा के बाद 16 अप्रैल 21 को पञ्चांग पूजन और मंडप प्रवेश, 17 अप्रैल को अन्नाधिवास, 18 अप्रैल को जलाधिवास और पुष्पधिवास, 19 अप्रैल को भगवान का नगर भ्रमण और 20 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम शुरू किया जाएगा।

अन्य समाचार