चौक -चौराहे पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों की पुलिस ने ली खोजखबर

गोपालगंज। शहर में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर कहीं लाठियां चटकाई जा रही तो कहीं वूसली जा रही जुर्माने की राशि। शहर के आंबेडकर चौक पर सदर एसडीओ तो मौनिया चौक पर सदर सीओ के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया। बिना मास्क के पकड़े जाने वाले लोगों से 50-50 रुपए का जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गई। हिदायत दी गई कि अगर वे बिना मास्क के आगे से पकड़े जाएंगे तो उनपर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। शहर के आंबेडकर चौक पर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर परिषद के कार्यपाल पदाधिकारी विमल कुमार व नगर इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना वूसला गया। वहीं बिना मास्क के दुकान में काम करने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला गया। उधर शहर के मौनिया चौक पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह व नगर थाने की पुलिस की मदद से बिना मास्क के घूमने वाले करीब 22 लोगों से 11 सौ रुपए का जुर्माना वसूला गया।

--------------------------
पुलिस से उलझा सहायक मैनेजर
शहर के मौनिया चौक पर बिना मास्क के घूमने पर जब पुलिस ने एक बाइक सवार को रोका तो वह पुलिस कर्मियों से उलझ गया। बाइक सवार खुद को एसबीआई का सहायक मैनेजर बताकर उसपी कार्यालय में फोन कर रौब झाड़ने लगा। इस दौरान सदर सीओ ने जब मास्क के लिए जुर्माना भरने की बात कही तो उसने रुपए नहीं होने की बात कह जुर्माना देने से इनकार कर दिया। बाद में नगर थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने अपने पास से 50 रुपए सहायक मैनेजर को दिया। इसके बाद उसने जुर्माना भरा और बिना मास्क लगाए फिर जाने लगा। इसपर सीओ सख्ती दिखाते हुए उसे नियम-कानून को पालन करने की हिदायत दी।

अन्य समाचार