जांच में दो टैंकर से निकली दस हजार विदेशी शराब की बोतलें

जांच में दो टैंकर से निकली दस हजार विदेशी शराब की बोतलें

दो ड्राइवर गिरफ्तार, टैंकर बरामद
पूछताछ में शराब के बड़े माफिया तक पहुंचने का मिल सकता है सुराग
फरवरी से अब तक आधा दर्जन से अधिक मोबिल के टैंकर से निकली शराब की बोतल
एक संवाददाता
छपरा। शराब माफियाओं का राज पकड़े गए टैंकर के चालक उगल सकते हैं। फरवरी से अब तक मशरक स्थित बंसोही चेक पोस्ट से लगभग आधा दर्जन से अधिक मोबिल के टैंकर से शराब निकल चुकी है। अभी हाल में दो दिनों के अंदर दो टैंकर पकड़ा गया। पकड़े गए टैंकर से लगभग दस हजार विदेशी शराब की बोतल निकली। ताज्जुब की बात तो यह है कि जिस हिसाब से टैंकर को बनाया गया है उससे स्पष्ट दिखाई पड़ता है कि टैंकर मोबिल का है और मोबिल निकल भी रहा है। हालांकि टैंकर की सतह में शराब रखने के लिए ऐसी कारीगरी की गई है की लगता है कि कोई भी जांच करे तो उसकी नजर नीचे की सतह पर दिखाई ही न पडे़। उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि इन दोनों टैंकर के ड्राइवर को पकड़ कर उससे माफियाओं का राज उगलाया जा रहा है। दोनों टैंकर में लगभग 40 लाख की शराब निकली। जांच टीम में मद्य निषेध निरीक्षक अशोक कुमार, संजय कुमार चौधरी, मनकेश्वर सिंह, गृह रक्षक व सैप के जवान शामिल थे। पूछताछ में गिरफ्तार चालक अमित व मनजीत ने बताया कि वे शराब का टैंकर हरियाणा रोहतक से शीतलपुर ले जा रहे थे । उन्हें यह टैंकर हरियाणा रोहतक में एक ड्राइवर द्वारा दिया गया और बताया गया कि सारण जिले के शीतलपुर ले जाना है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अब तक इस चेक पोस्ट से लगभग ढाई करोड़ से अधिक की विदेशी शराब पकड़ी गयी जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

अन्य समाचार