आइसोलेशन वार्ड पहुंचे डीएम, पॉजिटिव मरीजों का पूछा हाल

आइसोलेशन वार्ड पहुंचे डीएम, पॉजिटिव मरीजों का पूछा हाल

डीएम ने कहा-जल्द स्वस्थ हो जाएंगे सभी
सदर अस्पताल मे बने टीका करण केंद्र का सीएस के साथ डीएम ने किया औचक निरीक्षण
जिला वासियों से अपील- बिना मास्क के घरों से न निकले, जरूरत हो तभी निकलें
हमारे संवाददाता
छपरा। छपरा सदर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का गुरुवार को डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करोना पॉजिटिव मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना। डीएम ने कहा कि आप जल्द स्वस्थ होकर अपने -अपने घर को लौट जाएंगे। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों से अस्पताल की ओर से मिलने वाली दवा, खाना और साफ सफाई व्यवस्था के बारे में भी फीडबैक लिया । मरीजों ने डीएम को बताया कि आइसोलेशन वार्ड में बेहतर व्यवस्था है। डीएम ने होम क्वारंटाइन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों से आग्रह किया है कि छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 14 दिन रहें। यहां घर से बेहतर व्यवस्था अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से की गई है। डीएम ने पत्रकारों से कहा कि उनका सारण जिला वासियों से अपील है कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। सारण जिले में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मास्क लगाकर ही आप घरों से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। डीएम ने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया और डॉक्टर व एएनएम को कई आवश्यक निर्देश दिये। टीकाकरण केंद्र के टॉयलेट के डोर टूटे होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसकी सूचना तत्काल उन्हें दें, संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने डीएम को बताया कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीपीएम अरविंद कुमार, भानु शर्मा रमेश चंद्र सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद व अन्य थे।

अन्य समाचार