फुलवरिया में पाए गए दस कोरोना पॉजिटिव

फुलवरिया। स्थानीय रेफरल अस्पताल फुलवरिया में हुई जांच के दौरान गुरुवार को 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के आठ व दो संक्रमित अन्य प्रखंड क्षेत्र के बताए जाते हैं। जांच के दौरान पॉजिटिव मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ने बताया कि सैंपल लेकर कई लोगों की कोरोना जांच की गयी। जिसमें 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। इन्हें आइसोलेशन पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बीते 16 जनवरी से प्रतिदिन अस्पताल में कोरोना की जांच की जा रही है। वहीं प्रखंड में अभी तक 5600 लोगों को कोरोना का टीका भी लग चुका है। वैसे गुरुवार को वैक्सीन खत्म हो गयी। इसकी सूचना सिविल सर्जन गोपालगंज को दी जा चुकी है। देर रात तक वैक्सीन आने की संभावना है। अस्पताल में एंटी रैबिज इंजेक्शन उपलब्ध है। उधर, हेल्थ मैनेजर ने बताया कि प्रतिदिन 150 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। अस्पताल परिसर में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।

-------------------
सिधवलिया में मिला कोरोना का एक नया मरीज
सिधवलिया। एक संवाददाता
महम्मदपुर थाने के टेकनिवास गांव में कोरोना का एक नया मरीज मिला है। प्रभारी हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लगाए गए कोरोना जांच कैम्प में कई लोगों की जांच की गई। जिसमें एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक को होम आइसोलेशन में रखने की सलाह अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गई है। उल्लेखनीय है कि सिधवलिया में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला पिछले छह दिनों से लगातार जारी है।

अन्य समाचार