सारण में 20 पॉजिटिव मरीज मिले, एक की मौत

सारण में 20 पॉजिटिव मरीज मिले, एक की मौत

सारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 809
छपरा शहर समेत जिले के प्रखंडों में 108 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में कोरोना वायरस एक्सप्रेस की रफ्तार 100 के पार कर गयी है। कोई ऐसा दिन नहीं है कि कोरोना सौ से कम की रफ्तार में हो। हालांकि सार्वजनिक स्थल पर भी जांच शुरू हो गयी है। सारण में गुरुवार को 20 पॉजिटिव मरीज मिले और एक की मौत हो गयी। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। छपरा जंक्शन पर सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन प्रसाद सुकुमार के निर्देश पर एक मेडिकल टीम कोविड-19 जांच के लिए बनाई गई है । देश के अन्य राज्यों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों से आने वाले और जाने वाले मुसाफिरों की भी सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है । थोड़ा सा भी लक्षण कोरोना के मिलने के बाद टेस्टिंग करने के बाद ही उन्हें एंट्री दी जा रही है । ऐसा दिन नहीं है कि छपरा जंक्शन पर 15 से 20 यात्रियों में पॉजिटिव नहीं मिल रहा है । छपरा शहर में अब कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर ढाई सौ के आसपास हो गई है। मालूम हो कि पिछले दो सप्ताह में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य प्रशासन की पॉजिटिव मरीज मिलने से नींद उड़ गई है। सिविल सर्जन ने बताया कि शहरी क्षेत्र व सोनपुर हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसको लोग नजरअंदाज कर रहे हैं । यही कारण है कि जिले में तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण फैल रहा है। सोनपुर रेलवे कॉलोनी में पहले भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 809 हो गई है। जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 108 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। सिविल सर्जन ने कहा कि जिस हिसाब से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंता का विषय है। सारण जिला के 20 प्रखंडों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल गए हैं।

अन्य समाचार