सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



संसू सिकटी(अररिया): प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती पंचायत कुआड़ी वार्ड नंबर सात से मेघा एसएसबी कैंप होते हुए नेपाल बॉर्डर तक बनने वाली संपर्क सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर गुरुवार को सड़क निर्माण स्थल पर कुआड़ी ओपी के समीप ग्रामीण संजय राम के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड को जाम कर संबंधित संवेदक के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि भारत व नेपाल जैसे दो देशों को जोड़ने वाली संपर्क सड़क में संबंधित संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। पूर्व से बनी सड़क को बिना तोड़े ही हल्की सी गिट्टी और बालू डालकर रोलर चलाया जा रहा है। बताया कि कुआड़ी बस स्टैंड से मेघा एसएसबी कैंप होते हुए नेपाल बॉर्डर तक मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत लगभग 2 किमी में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों में मनोज मंडल, संजय राम व राकेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि दस वर्ष पूर्व सीमा विकास निधि से बनी इस संपर्क सड़क की लंबाई 1.81 किमी थी वहीं अब इसकी लंबाई बढ़कर दो किमी हो गईं है। प्रदर्शन कर रहे चंदन मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, संजय राम, राजू मंडल, मनोज मंडल, सोनू साह, सुमन प्रभात, सदानंद साह, राहुल कुमार, छोटू साह, रामेश्वर गुप्ता, रंजन साह, द्रवित साह, शेषनाथ साह, गौरव साह, प्रदीप चंद्र दीपक, प्रमोद चंद्र दीपक आदि ग्रामीणों ने विरोध के दौरान निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराकर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है। यहां बता दें कि यह सड़क जहां समाप्त होती है, वहां नेपाल व भारत देश की सीमा है। सीमा के उस पार नेपाल के मायागंज का भंसार है तथा नेपाल एपीएफ का कैंप है। वहीं भारतीय क्षेत्र में एसएसबी 52वीं बटालियन का कैंप है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार