संक्रमण की गिरफ्त में आ रहा जमुई शहर

जमुई। जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को 32 नए संक्रमित की पहचान हुई। इसके साथ पिछले चौबीस घंटे में 61 संक्रमित पाए गए। कोरोना की जांच रिपोर्ट में सबसे अधिक संक्रमित जमुई शहर के साथ सदर प्रखंड में पाए जा रहे हैं। दूर-दराज के गांव वालों का भी जमुई बाजार में आना जाना रहता है। ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा अधिक रहता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 32 संक्रमितों में सबसे अधिक 15 संक्रमित जमुई में पाए गए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर झाझा में नौ संक्रमित पाए गए। अब अगर गुरुवार की रिपोर्ट को छोड़ दें तो जमुई में दो दिन में 27 और झाझा में 15 संक्रमित पाए गए हैं। ये आंकड़े सावधानी के साथ गाइडलाइन पालन करने की जरूरत पर बल दे रहे हैं। मास्क और दो गज की दूरी के महत्व को बता रहा है। हालांकि शहर की तस्वीर गंभीरता नहीं दर्शा रही है। बहरहाल शुक्रवार को सोनो में पांच तथा अलीगंज, बरहट व गिद्धौर में एक-एक संक्रमित की पहचान हुई। जमुई शहर में महिसोड़ी, वीआइपी कॉलोनी, बोधवन तालाब, जयशंकर नगर, बायपास, सतगामा, महराजगंज में संक्रमित पाए गए। झाझा में पुरानी बाजार, खलासी मुहल्ला, सोना पट्टी, पिपराडीह, सोनो प्रखंड में लखनकियारी, असरहुआ, डुमरी व छपरडीह में संक्रमित पाए गए। इसके अलावा एक सीआरपीएफ कर्मी और एसबीआइ लक्ष्मीपुर व झाझा के दो कर्मी संक्रमित पाए गए। जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 3319 संक्रमित की पहचान हुई है। जिसमें 3138 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त 169 एक्टिव केस है, जबकि 12 लोगों की मृत्यु हुई है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार