सड़क निर्माण में गबन का आरोप, ग्रामीणों में रोष

भोरे। स्थानीय प्रखंड की खदहीं पंचायत में बिना सड़क निर्माण कराये ही 5.71 लाख रुपए की निकासी कर लेने का आरोप ग्रामीणों ने मुखिया और पंचायत सचिव पर लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड के दमकिया गांव के माधव मिश्र ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत बीडीओ से सात निश्चय योजना के तहत गुचुक तिवारी के खेत के पास से रामअवध तिवारी के खेत तक बनी सड़क की पूरी जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में पंचायत कार्यालय खदहीं की तरफ से जो जानकारी उपलब्ध कराई गई उसके अनुसार उक्त सड़क का मिट्टी व इंटीकरण कार्य 5.71लाख रुपए के खर्च से पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क अभी भी कच्ची ही है। उधर, मुखिया विनोद साह ने पूछने पर बताया कि जितने का स्टीमेट था, उससे आधी सड़क का निर्माण करा दिया गया है। बीडीओ संजय कुमार राय ने इस तरह के किसी मामले की जानकारी से इनकार किया है।

अन्य समाचार