अग्निशमन सप्ताह पर बताया गया आग बुझाने का टिप्स

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोशी क्षेत्र में अगलगी की घटना आम बात हो गई है। खासकर गर्मी के महीना में आग लगने की घटना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सप्ताह के दौरान लोगों को जागरूक करने के कार्य किया जा रहा है। 14 से 20 अप्रैल तक मनाये जाने वाले उक्त सप्ताह के तहत शुक्रवार को अग्निशमन विभाग के लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित हुसैन चौक पर रेमंड्स कपड़े के शो रूम बिजली से आग लगने की स्थिति में किस तरह सुरक्षा की जाय इसकी जानकारी लोगों को दी। जागरूक करने के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मी द्वारा मॉक ड्रिल भी किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि कई बार देखने में आया है कि नासमझी के कारण आग बुझने के बजाय भड़क जाती है। आग की घटनाओं में देखने में आता है कि लोग खुद की सुरक्षा करने से ज्यादा आग बुझाने में जुट जाते हैं, जिससे वे फंस जाते हैं। अग्निशमन के कर्मियों ने बताया कि किस प्रकार लोगों को पहले सुरक्षित निकाला जाए और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया जाए। इस मौके पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुनील कुमार, अग्निशमन विभाग के हवलदार अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में दुकानदार व आम लोग उपस्थित थे।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार