कोरोना की वैक्सीन से नहीं टूटेगा रोजा: काजी-ए-शहर

बीमारों को रोजा रखने से है रियायत

छपरा। नगर प्रतिनिधि
कोरोना की वैक्सीन से रोजा नहीं टूटेगा। यह उलेमा-ए-अहले सुन्नत का फतवा है।इसलिए मुसलमान इस मामले में संशय में न पड़ें। वह बिना झिझक के रोजा रखने के दौरान कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसी तरह दूसरी किसी बीमारी के लिए भी इंजेक्शन लेने से रोजा नहीं टूटेगा। उक्त बातें राहत रोड निवासी वसीमुल हक के द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए काजी-ए-शहर मोहम्मद वलीउल्लाह कादरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि रोजा के दौरान बीमारों को रियायत है। आंख में दवा डालने से रोजा नहीं टूटता है लेकिन नाक और कान में दवा या तेल डालने से परहेज करना चाहिए क्योंकि उनसे दवा या तेल हलक में जाता है और उनके स्वाद का भी अनुभव होता है। इससे रोजा टूट जाता है। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान कोरोना या दूसरे किसी बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें रोजा रखने में परेशानी हो, डॉक्टर उन्हें भूखे नहीं रखने की सलाह देते हैं तो उनसे गुजारिश है कि डॉक्टर की सलाह पर अमल करते हुए रोजा को छोड़ सकते हैं क्योंकि वैसी बीमारी वाले को रोजा छोड़ने की इजाजत मजहब-ए-इस्लाम ने दी है। मगर बीमारी खत्म होने के बाद छूटे हुए रोजों की कजा जरूरी है यानी उन रोजा को बाद के दिनों में मुक्कमल करना होगा।

अन्य समाचार