सारण में कोरोना से बीसीओ समेत दो की मौत, 50 पॉजिटिव मरीज मिले

सारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1 हजार 37

शहर व जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 117 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
हमारे संवाददाता
छपरा। सारण जिले में करोना वायरस एक्सप्रेस की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। जिले में शुक्रवार को जलालपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की मौत हो गयी तो दरियापुर में शिक्षक ने दम तोड़ दिया। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गयी है। जिले में स्थिति बिगड़ती जा रही है। जिस हिसाब से कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है कि पहले की तुलना में यह काफी अधिक है। हालांकि स्वास्थ्य प्रशासन और जिला प्रशासन इसको लेकर काफी सजग है बावजूद यहां की पब्लिक में किसी भी तरह की सजगता नहीं दिख रही है । कई ऐसे लोग जो हैं वह बिना काम के भी घूम फिर रहे हैं । इधर स्वास्थ्य प्रशासन और अस्पताल प्रशासन की ओर से टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। पब्लिक प्लेस पर भी जांच शुरू हो गया है। यही वजह है कि कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। छपरा जंक्शन पर कोविड जांच केंद्र जो बनाए गए हैं, प्रत्येक दिन 12 से 13 यात्रियों में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिल रहा है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार के निर्देश पर एक मेडिकल टीम देश के अन्य राज्यों मुंबई, दिल्ली, कोलकाता चेन्नई , झारखंड पंजाब आदि शहरों से आने और जाने वाले मुसाफिरों का सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग कर लक्षण होने पर तत्काल जांच कर रही है। मालूम हो कि पिछले दो सप्ताह में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य प्रशासन की पॉजिटिव मरीज मिलने से नींद उड़ गई है। सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र व सोनपुर हॉट स्पॉट कोरोनावायरस को लेकर बनता जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 225 मरीज कोरोना संक्रमित अब तक मिल चुके हैं। डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1034 हो गई है। जिला स्वास्थ्य समिति के मूल्यांकन पदाधिकारी भानु शर्मा ने बताया कि अब तक 117 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
जिले के प्रखंडों में एक्टिव मरीजों की संख्या
छपरा शहरी 225, सोनपुर 141 अमनौर 20, बनियापुर 35 , छपरा सदर 31, दरियापुर43, दिघवारा 35, एकमा 23 ,गरखा 12 , इसुआपुर 31 , जलालपुर 30, लहलादपुर 14, मकेर16, मांझी 41 , मढौरा में 10 , मशरक 23, नगरा 15, पानापुर 8, परसा 9 , रिविलगंज10 , तरैया नौ के अलावे अन्य जिलों से 26 मरीज मिले हैं।

अन्य समाचार