ट्रक की ठोकर से वार्ड सदस्या के पति की मौत, सड़क जाम

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव के सामने हुआ हादसा

नाराज लोगों ने मृतक केे आश्रितों को सरकारी नौकरी की मांग कर किया जाम
डोरीगंज। एक संवाददाता
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य पथ पर लाल बाजार के पास ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार एक अधेड़ की मौत हो गयी । घटना सुबह नौ बजे की है। डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी वार्ड नम्बर सात की वार्ड सदस्या मंजू देवी के पति 55 वर्षीय मधु महतो उर्फ माधो महतो पेन्टिंग करने के लिए साइकिल से छपरा जा रहे थे तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव के सामने पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल के पास ही मुख्य पथ को जाम कर दिया और मुआवजे के रूप में मृतक केे आश्रितों को सरकारी नौकरी की मांग मुआवजा के रूप में करने लगे ।
घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना व डोरीगंज थाने की पुलिस लोगों को समझा बुझा रही थी। वहीं आक्रोशित लोग वरिष्ठ पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे । काफी प्रयास के बाद दोपहर एक बजे जाम टूटा और आवागमन सुचारु हो सका । वहीं स्थानीय लोग इस बात से आक्रोशित थे कि आए दिन बालू लदे वाहनों के कारण जाम व दुर्घटना हो रही है लेकिन प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है । मृतक माधो महतो पेन्टर का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मृत्यु से परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है । मृतक को दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारियों से उनके मोबाइल पर बात कर मुआवजे की मांग की जिस पर अंचल अधिकारी ने आगे की कार्रवाई कर थाना द्वारा प्राथमिक दर्ज करायी। उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया।

अन्य समाचार