अब निजी अस्पतालों में होगा कोरोना का उपचार, पांच अस्पताल चिह्नत

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण का द्वितीय लहर अब काफी रफ्तार पकड़ चुका है। जिले में सक्रिय मरीजों का मामला पांच सौ को पार कर चुका है। ऐसे में जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों को भी मरीजों के उपचार के लिए अनुमति दी है। चिह्नत सभी पांच निजी अस्पतालों ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। जिले में जिन प्राइवेट अस्पतालों का चयन किया गया है उनमें मैक्स-7 हॉस्पिटल, फातमा, गलैक्सी, क्रिस्चियन मेडिकल सेंटर एवं केके हॉस्पिटल शामिल हैं।

मैक्स सेवन अस्पताल में सौ बेड की सुविधा उपलब्ध है। वहां पर ऑक्सीजन सिलिडर की संख्या 60, आईसीयू की संख्या 18, वेंटिलेटर की संख्या 10, संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या 25 है। वहां इलाज के लिए 9431230052 पर संपर्क किया जा सकता है। फातमा में कुल बेड की संख्या 70, ऑक्सीजन सिलेंडर 12, आइसीयू 12, वेंटिलेटर 2, संक्रमित मरीजों के लिए बेड की संख्या 10 है। फातिमा अस्पताल में 8340616181 पर संपर्क किया जा सकता है। गलैक्सी अस्पताल में बेड की संख्या 52, ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या 35, आइसीयू की संख्या छह समेत संक्रमितों के लिए 10 बेड हैं। यहां पर 9431291930 पर संपर्क किया जा सकता है। क्रिस्चन मेडिकल सेंटर और हॉस्पिटल बेलौरी में 30 बेड है। 20 बेड संक्रमितों के लिए आरक्षित हैं। यहां पर 9748899525 पर संपर्क किया जा सकता है। केके हॉस्पिटल का नंबर 7004406669 है। इस अस्पताल में 20 बेड, 10 ऑक्सीजन सिलिडर,पांच आईसीयू है। पांच संक्रमित मरीज के लिए आरक्षित है। जिले में मिले 84 संक्रमित :

जिले में सक्रिय मामले की संख्या अब 570 हो गई है। शुक्रवार को 84 संक्रमित की पहचान एंटीजन टेस्ट के दौरान किया गया। बायसी से दो, डगरुआ से चार, पूर्णिया पूर्व से 40, श्रीनगर से दो, जलालगढ़ से 10, कसबा से 14, केनगर से एक, बनमनखी से सात, भवानीपुर से चार संक्रमित की पहचान हुई। 1561 एंटीजन टेस्ट में 84 संक्रमित मिले। शनिवार को 157 लोगों का टीकाकरण किया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार