आलमनगर में मिले छह कोराना पॉजिटिव

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में छह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को छह कोरोना पॉजिटिव के मामले प्रखंड क्षेत्र में सामने आए हैं, जहां आरटीपीसीआर जांच में आलमनगर पूर्वी पंचायत के वैसा बासा में एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही एंटीजन टेस्ट में दो केशवपुर एक लक्ष्मीनिया एक फोरसाही एवं एक आलमनगर उतरी पंचायत के डिम्हा वासा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह से पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 26 मामले कोरोना पॉजिटिव के अभी तक पाये गए हैं। इनका इलाज उदाकिशुनगंज में किया जा रहा है ।


ग्वालपाड़ा में चार व्यक्ति हुए कोरोना पॉजिटिव मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को एक साथ चार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में डर पैदा हो गया है। गुरुवार को ग्वालपाड़ा पीचसी में को 40 लोगो का एंटीजन टेस्ट की गई, जिसमें चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। वहीं 40 लोगों का आरटीप़ीसीआर सैंपल जांच के लिये भेजा गया। पॉजिटिव पाए जाने वालों में प़ीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है। इस तरह से प्रखंड क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति कि संख्या आधा दर्जन हो गया है। ग्वालपाड़ा बाजार में बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन किया जाता है। अगर इस तरह से लोग परहेज नहीं करेंगे तो आने वाले समय और स्थिति भयावह हो सकती है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार