230 लीटर तस्करी के डीजल के साथ तीन तस्कर हिरासत में

संसू, जोगबनी (अररिया):

जोगबनी एसएसबी कैंप के जवानों ने शुक्रवार को पेट्रोलिग के दौरान टीम लीडर सत्पाल शर्मा के नेतृत्व दो अलग अलग कार्रवाई में तस्करी के 230 लीटर डीजल के साथ तीन तस्करों को हिरासत में लिया है।हिरासत में लिये गये तीनों में क्रम अमौना वार्ड 6 निवासी शब्बीर आलम व मो.मेंहदी पिता कैजुम तथा एक इस्लामपुर निवासी जमशेद पिता ताजुद्दीन है। उक्त कार्रवाई भारत नेपाल खुली सीमा के इस्लामपुर सीमा स्तंभ संख्या 179/02 के समीप किया गया है। उक्त संबंध में कैप प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सूचना मिली कि इस्लामपुर के रास्ते नेपाल से डीजल तस्करों द्वारा तस्करी कर भारतीय क्षेत्रों में लाया जा रहा है जिसको लेकर एएसआई जीडी सत्पाल शर्मा के नेतृत्व में नाका पार्टी को उक्त स्थान पर भेजा गया । इस दौरान डीजल लेकर कुछ तस्कर इस्लामपुर के रास्ते भारतीय क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे थे जिस रोक कर जांच किया गैलन में डीजल पाए गए । जिसे जब्त करते हुए एसएसबी ने कैंप लाया गया तथा जब्ती सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए फारबिसगंज कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया।सनद रहे कि इस्लामपुर वार्ड12के रास्ते डीजल तस्करी की खबर को जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद एसएसबी हरकत में आयी है। ---
कार समेत पुलिस ने पकड़ी 27 कार्टन शराब, कारोबारी फरार यह भी पढ़ें
---हत्यारोपित गिरफ्तार -----------------------------
संसू, रानीगंज (अररिया):
रानीगंज थाना क्षेत्र के बरबन्ना पंचायत के वार्ड संख्या 02 सरवाहा टोला में मंगलवार को देबू ऋषिदेव की पीटकर हत्या मामले में रानीगंज पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी संदीप ऋषिदेव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देबू ऋषिदेव हत्याकांड के नामजद आरोपित संदीप ऋषिदेव रानीगंज रेफरल अस्पताल के समीप घूम रहा है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ हॉस्पिटल के समीप पहुंचे तो पुलिस को देखते ही संदीप भागने लगा जिसे पुलिस बल की
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार