क्या बिहार में रद्द होगा पंचायत चुनाव, कांग्रेस ने कोरोना ब्लास्ट के चलते चुनाव आयोग से की ये मांग

 बिहार प्रदेश कांग्रेस, रिसर्च विभाग एवं मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन आनन्द माधव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कोराना के भयानक रूप को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित रखा जाए। कहा है कि राजनीतिक रैलियों ने कोरोना काल में सबसे ज़्यादा क़हर बरपाया है।

पता चल रहा है कि बिहार में चुनाव आयोग, पंचायती राज चुनाव के लिये अधिसूचना जारी करने की तैयारी कर रहा है। कहा कि पूरे बिहार की स्थिति गंभीर है। अत: चुनाव आयोग अपने विशेष अधिकार का उपयोग करते हुए बिहार पंचायत चुनाव को कम से कम छह महीने के लिये आगे बढ़ा दे।   

अन्य समाचार