बड़ी खबर LIVE: रणदीप गुलेरिया बोले- कोरोना के कम हुए मामलों के दौरान लोगों की लापरवाही की वजह से बढ़ने लगे केस

ट्रेन में मास्‍क न पहनने पर देना होगा 500 रुपये का जुर्माना, रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइंस

भारतीय रेलवे ने शनिवार 17 अप्रैल को घोषणा की है कि ट्रेन में और स्‍टेशन पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। फेस मास्‍क की अनिवार्यता का निर्देश अगले 6 महीने की अवधि के लिए है।
कोरोना के कम हुए मामलों के दौरान लोगों की लापरवाही की वजह से बढ़ने लगे केस: रणदीप गुलेरिया
AIIMS के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि COVID मामलों में बढ़तोरी के कारण कई है। लेकिन 2 मुख्य कारण हैं- जब जनवरी / फरवरी में टीकाकरण शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने कोविड नियमों का पालन करना बंद कर दिया और इस समय यह वायरस तेजी से फैल रहा है।
The cause for the surge in COVID cases is multifactorial. But 2 main causes are-when in Jan/Feb vaccination started&cases went down people stopped following COVID appropriate behaviour & at this time the virus mutated and it spread more rapidly: AIIMS Director Dr Randeep Guleria pic.twitter.com/E3NpB1QTgl
उत्तराखंड: जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए पंजाब के बठिंडा से NDRF की टीम टिहरी गढ़वाल पहुंची
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए पंजाब के बठिंडा से एनडीआरएफ की टीम टिहरी गढ़वाल पहुंची है। इंस्पेक्टर ने बताया, ''जंगल की टीम के साथ जाकर आग को नियंत्रित करना हमारा मुख्य मकसद है। इस ऑपरेशन में हमारी 28 लोगों की टीम भाग लेगी। पहाड़ी इलाकों में NDRF टीमें पहले से मौजूद हैं।''
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का पीएम मोदी पर तंज
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी पर तंज किया है। उन्होंने तज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन की अर्जेंट सप्लाई के पीएम मोदी से अनुरोध किया। ओ ब्रायन ने कहा है कि उद्धव को यह बताया गया कि पीएम बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उनके आने पर जवाब दिया जाएगा।
#SHOCKER Maharashtra CM @OfficeofUT called Modi requesting for urgent supply of oxygen for his State. Was informed that PM busy campaigning in Bengal. Will respond on his return
महाराष्ट्र के नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस की सख्ती
महाराष्ट्र के नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस ने जांच अभियान चलाकर बाहर निकले लोगों की जांच की। पुलिस कमिश्नर ने बताया, ''प्रयास है कि लोग बिना वजह बाहर न निकलें। इसे लागू कराया जा रहा है। आज कल से बेहतर स्थिति है। एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। टीम की ट्रेनिंग चल रही है।''
महाराष्ट्र: नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस ने जांच अभियान चलाकर बाहर निकले लोगों की जांच की।पुलिस कमिश्नर ने बताया, ''प्रयास है कि लोग बिना वजह बाहर न निकलें। इसे लागू कराया जा रहा है। आज कल से बेहतर स्थिति है। एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। टीम की ट्रेनिंग चल रही है।'' pic.twitter.com/NCQDK3TAcY
'देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 30 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं'
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 30 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं। देश में अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 12 करोड़ के क़रीब(11,99,37,641) पहुंच गया है।
बंगाल: कोरोना के कहर के बीच पीएम मोदी गंगारामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे
पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के गंगारामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। #WestBengalPolls pic.twitter.com/fIkNJ7fk95
अभिनेता सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए
Actor Sonu Sood tests positive for COVID19, self-isolates(file pic) pic.twitter.com/1vdZVGVhSX
महाराष्ट्र CM ने ऑक्सीजन के लिए मोदी को किया फोन, PMO से मिला जवाब, PM बंगाल चुनाव में हैं व्यस्त
महाराष्ट्र सीएम कार्यालय के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की तत्काल आपूर्ति के लिए फोन किया। लेकिन उन्हें पीएमओ की ओर से बताया गया कि पीएम बंगाल में हैं और जब वह वापस आएंगे तो संपर्क करेंगे।
Breaking now: Maharashtra CM office : @OfficeofUT claims that he called @PMOIndia for urgent supply of oxygen and ramdesivir. But he was told that PM is in Bengal and he will contact him when he is back. PMO response awaited https://t.co/KZztPPPtyV @sahiljoshii #COVID19India

अन्य समाचार