पप्पू यादव बोले कोरोना काल में हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग, इनपर लगाया आरोप

जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण कोरोना अब बेकाबू हो गया है। मरीजों के परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भाग रहे हैं, लेकिन कहीं बेड नहीं मिल रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की भारी कमी है। 

यादव ने आरोप लगाया कि दवा माफियाओं और सफेदपोश की मिलीभगत से ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा निजी हाथों में जा रही है। पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हमारे देश में हमेशा धर्म की राजनीति होती है, कभी कोई अस्पताल और स्वास्थ्य व्यवस्था की राजनीति नहीं करता। 
यही वजह है कि आज हालात इतने भयावह हो गए हैं। बिहार में रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही हैं। कहा कि जब सरकार को पता था कि दूसरी और तीसरी लहर आने वाली है तो तैयारी क्यों नहीं की गई? कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड में जमा हुए रुपये कहां गए? पप्पू यादव ने कहा कि लिक्विड गैस को बढ़ाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। अभी सिर्फ एक गाड़ी मिल रही है जबकि बिहार को रोजाना तीन गाड़ी की जरूरत है।

अन्य समाचार