सीवान अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ ने की पांच दुकानें सील

कार्रवाई

जिले में अब-तक 195 दुकानें की गई सील
मास्क जांच में187 लोगों पर 9350 जुर्माना
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक में नियमित रूप से दुकानदार व राहगीरों की मास्क जांच हो रही है। हालांकि लोग जुर्माना भर रहे हैं, लेकिन मास्क पहनने की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिले में दुकानों की जांच के दौरान दुकानदार व ग्राहकों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने व सोशल डिस्टेंस की अनदेखी पर अब-तक 195 दुकानें सील कर दी गई हैं। सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने बताया कि शनिवार को पांच दुकानें सील की गई हैं। गुठनी व दरौली में 2-2 जबकि हुसैनगंज प्रखंड में मास्क का उपयोग नहीं करने पर एक दुकान सील कर दी गई है। वहीं शनिवार को मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 187 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। जुर्माना मद में इनसे 9350 रुपये वसूले गए। सदर एसडीओ ने बताया कि जिले में अब-तक 15123 लोग मास्क नहीं पहने हुए पकड़े गए जिनपर जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना मद में 269720 रुपये की वसूली की गई है। वहीं परिवहन विभाग ने भी मास्क जांच अभियान शनिवार को चलाया। एमवीआई अर्चना कुमारी ने बताया कि शहर के गोपालगंज मोड़ पर सवारी गाड़ी व बाइक जांच के दौरान 16 गाड़ियों से पच्चीस हजार रुपये की वसूली की गई है।

अन्य समाचार