या देवी सर्वभूतेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता .....

स्कन्द स्वरूप का भक्तों ने किया पूजा अर्चन

मंदिरों में बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त
स्कंदमाता स्वरूप का किया भव्य शृंगार
छपरा। नगर प्रतिनिधि
वासंतिक नवरात्र के पांचवें दिन पंचमी पर शनिवार को मंदिरों में देवी के स्कंदमाता स्वरूप का पूजा अर्चन कर भक्तों ने आशीष प्राप्त किया। दुखों से छुटकारा पाने और मोक्ष की प्राप्ति के लिए माता रानी की आराधना की। या देवी सर्वभूतेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:... मंत्र का उच्चारण करने के बाद भक्तों ने माता से सुख और शांति का आशीर्वाद मांगा। शहर के प्रमुख मंदिर कोर्ट देवी मंदिर, कोनिया माई मंदिर ,शाकंभरी मंदिर ,भगवान बाजार दुर्गा मंदिर, कल्याणी मंदिर ,बुढि़या माई मंदिर, मासूमेश्वर मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक मां दुर्गा की आराधना होती रही। देवी मंदिरों में भोर में पट खुलते हैं दर्शन पूजन शुरू हो गया।मंगला आरती के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजन व अनुष्ठान किया। स्कंदमाता देवी का भव्य श्रृंगार भी किया गया। जय अंबे गौरी मैया.... जय दुर्गे खप्पर वाली ....चलो बुलावा आया है ....माता ने बुलाया है जैसे भक्ति गीतों के भी भक्तों ने मां के समक्ष शीश झुकाया। भक्तों ने जल ,फल, नारियल ,बताशा चढ़ाकर व चुनरी ओढ़ा कर स्कंद माता के स्वरूप की विधि विधान से पूजा व आराधना की ।नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों से लेकर पूजा पंडाल में सुबह शाम होने वाली आरती में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ रही है। मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मंत्र जाप भी कर रहे हैं। दुर्गा सप्तशती पाठ ,चालीसा व बीज मंत्रों के उच्चारण से मंदिर के साथ घर का माहौल भी भक्तिमय में हो रहा है ।

अन्य समाचार