बड़ी खबर LIVE: हरिद्वार कुंभ में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 175 साधू संक्रमित, अब तक 229 पॉजिटिव

कोरोना संकट में हर गरीब के खाते में 6000 रुपये भेजे सरकार, सोनिया गांधी ने फिर उठाई मांग

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज एक बार फिर सरकार से कोरोना संकट में गरीबों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मासिक आय सहायता प्रदान करना और प्रत्येक पात्र नागरिक के खाते में 6,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मासिक आय सहायता प्रदान करना और प्रत्येक पात्र नागरिक के खाते में 6,000 रुपये की राशि हस्तांतरित करना अनिवार्य है। हमने पहले भी सरकार से यह अनुरोध किया था।
It is imperative to provide monthly income support and transfer an amount of Rs 6,000 to every eligible citizen's account. We made this request to the government earlier also: Congress Interim President Sonia Gandhi pic.twitter.com/bTMjfNzMrF
उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 2757 नए केस, अकेले हरिद्वार में 617 संक्रमित मिले
Uttarakhand reports 2757 new #COVID19 cases including 1179 cases in Dehradun, 617 cases in Haridwar; taking the total number of cases to 1,21,403. pic.twitter.com/8fjosPuitn
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी अस्पताल में भर्ती, सुबह में पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
Former CM and JDS leader HD Kumaraswamy (file photo) admitted to Apollo Hospital, Bannerghatta Road, Bengaluru.He had tested positive for #COVID19 earlier today. pic.twitter.com/pOE1NZSkYK
हरिद्वार कुंभ में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 175 साधू संक्रमित, अब तक 229 पॉजिटिव
हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा ने बताया कि आज कुंभ मेले में भाग लेने वाले 175 'साधुओं' को कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया है। अब तक कुंभ में आए 229 साधुओं को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Today 175 'sadhus' who attended Kumbh Mela have tested positive for #COVID19; so far, 229 'sadhus' tested positive for the disease: Dr SK Jha, Chief Medical Officer, Haridwar. #Uttarakhand
कर्नाटक में कोरोना का कहर जारी, आज 17,489 नए केस मिले, 80 लोगों की मौत
Karnataka reports 17,489 new #COVID19 positive cases, 5,565 discharges and 80 deathsTotal cases: 11,41,998Total discharges: 10,09,549Active cases: 1,19,160Death toll: 13,270 pic.twitter.com/ieIxohlMZm
पीएम मोदी के आग्रह के बाद जूना अखाड़ा ने भी कुंभ के समापन का ऐलान किया
The Kumbh Mela is now concluded for Juna Akhara: Swami Avdheshanand Giri, Acharya Mahamandleshwar, Juna AkharaPM Narendra Modi had earlier spoken to him, requesting that Kumbh Mela should now only be symbolic, in the wake of the #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/ups1VebUg4
हरिद्वार कुंभ में शामिल 175 साधू संक्रमित मिले, अब तक 229 साधू पॉजिटिव पाए गए
Today 175 'sadhus' who attended Kumbh Mela have tested positive for #COVID19; so far, 229 'sadhus' tested positive for the disease: Dr SK Jha, Chief Medical Officer, Haridwar. #Uttarakhand
कोरोना के हालात पर पीएम मोदी 8 बजे करेंगे समीक्षा बैठक, भयावह स्थिति ने बढ़ाई चिंता
देश में भयावह होते जा रहे कोरोना के हालात ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल चुनाव प्रचार से दिल्ली लौटने के बाद रात आठ बजे कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे।
छत्तीसगढ़ का रायपुर जिला 26 अप्रैल तक कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे जिले को 26 अप्रैल तक के लिए कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
गोवा सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
गोवा सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
केजरीवाल ने बेड की कमी गिनाई, फिर केंद्र पर फोड़ा ठीकरा
दिल्ली में कोरोना के हालात पर जानकारी देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दो-तीन दिनों में 6,000 बेड और बढ़ जाएंगे। केंद्र ने नवंबर में 4100 बेड दिया था, लेकिन इस बार केवल 1800 बेड दिया गया है। मैंने डॉ. हर्षवर्द्धन से कोरोना मरीजों के लिए 50 फीसद बेड आरक्षित करने के लिए कहा है।
I hope that we add 6,000 beds in two or three days. No one knows when the peak will come. Central govt gave 4100 beds in November but this time only 1800 beds have been given. I requested Dr Harsh Vardhan to reserve 50% beds for COVID patients: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/uhoeZFrCQz
दिल्ली में भयावह हुए कोरोना के हालात, केजरीवाल ने बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन सबकी कमी गिनाई
राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात भयावह होते जा रहे हैं। शनिवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज 24000 से ज्यादा केस मिले हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन की तेजी से कमी होती जा रही है। सीएम ने कहा कि एक-दो दिन हालात को देखने के बाद कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Delhi has a limited number of ICU beds. Oxygen and ICU beds are decreasing very sharply. We are taking several steps to scale up beds capacity: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/piKUOXOGOn
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से सुंदरबन पर रिपोर्ट मांगी
National Human Rights Commission has directed Chief Secretary, Govt of West Bengal to submit a detailed compliance report on the plight of the residents of Sundarbans, where two investigation reports have been received from BB Mishra, Special Rapporteur of NHRC, East Zone: NHRC
गुजरात सीएम का ऐलान- कुंभ गए राज्य के लोगों को वापसी पर कराना होगा जांच
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि कुंभ मेले में गए गुजरात के सभी श्रद्धालुओं को उनकी वापसी पर उनके गांवों में सीधे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी का आरटीपीसीआर परीक्षण किया जाएगा। संक्रमित पाए गए लोगों को 14 दिनों के लिए अलगाव में रखा जाएगा। सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किए गए हैं।
All devotees of Gujarat who went to Kumbh Mela will not be given direct entry to their village on their return. All ppl will be tested for RTPCR. Ppl found infected will be kept in isolation for 14 days. Orders issued to all District Collectors: Gujarat CM Vijay Rupani (File pic) pic.twitter.com/Rc320LV7j2
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधी कोरोना पॉजिटिव
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति रविशंकर झा कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं।
यूपी में रेमडेसिवीर की उपलब्धता के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है: अपर मुख्य सचिव सूचना
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना ने कहा, "प्रदेश में रेमडेसिवीर की उपलब्धता के लिए विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह गलत जानकारी दी जा रही है कि निजी लैब टेस्ट नहीं कर रहे हैं। आज निजी लैब द्वारा 19 हजार टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग अपने सैंपल भेजकर निजी लैब में टेस्ट करा सकते हैं।"
CM गहलोत की पीएम मोदी से अपील- चुनावी रैलियों को बंद कर मुख्यमंत्रियों के साथ नियमित संपर्क में रहें
देशभर में कोविड की स्थिति खतरनाक रूप ले चुकी है। अब यह वायरस युवाओं और बच्चों में भी तेजी से फैल रहा है। प्रधानमंत्री जी को अब अपने राजनीतिक कार्यक्रम, रैलियां एवं रोड शो पूरी तरह बन्द कर देने चाहिए।
देश के स्वास्थ्य मंत्रियों की तरफ से नागरिकों से फिर से अपील करता हूं कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार आपके पास स्वयं उपलब्ध है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्रियों की तरफ से नागरिकों से फिर से अपील करता हूं कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार आपके पास स्वयं उपलब्ध है। वह हथियार है कोविड अनुरूप व्यवहार।
जमानत मिलते ही दीप सिद्धू फिर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में
गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आज सशर्त जमानत दे दी है। कोर्ट ने 30,000 रुपये के निजी मुचलके पर दीप सिद्धू को जमानत दी है। जमानत के बाद फिर से क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है।
Crime Branch of Delhi Police arrests Deep Sidhu, an accused in the 26th January violence case. He was granted bail by a Delhi Court earlier today. (File photo) pic.twitter.com/C1RFIaANX8
ट्रेन में मास्‍क न पहनने पर देना होगा 500 रुपये का जुर्माना, रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइंस
भारतीय रेलवे ने शनिवार 17 अप्रैल को घोषणा की है कि ट्रेन में और स्‍टेशन पर मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। फेस मास्‍क की अनिवार्यता का निर्देश अगले 6 महीने की अवधि के लिए है।
कोरोना के कम हुए मामलों के दौरान लोगों की लापरवाही की वजह से बढ़ने लगे केस: रणदीप गुलेरिया
AIIMS के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि COVID मामलों में बढ़तोरी के कारण कई है। लेकिन 2 मुख्य कारण हैं- जब जनवरी / फरवरी में टीकाकरण शुरू हुआ और मामलों में कमी आई तो लोगों ने कोविड नियमों का पालन करना बंद कर दिया और इस समय यह वायरस तेजी से फैल रहा है।
The cause for the surge in COVID cases is multifactorial. But 2 main causes are-when in Jan/Feb vaccination started&cases went down people stopped following COVID appropriate behaviour & at this time the virus mutated and it spread more rapidly: AIIMS Director Dr Randeep Guleria pic.twitter.com/E3NpB1QTgl
उत्तराखंड: जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए पंजाब के बठिंडा से NDRF की टीम टिहरी गढ़वाल पहुंची
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए पंजाब के बठिंडा से एनडीआरएफ की टीम टिहरी गढ़वाल पहुंची है। इंस्पेक्टर ने बताया, ''जंगल की टीम के साथ जाकर आग को नियंत्रित करना हमारा मुख्य मकसद है। इस ऑपरेशन में हमारी 28 लोगों की टीम भाग लेगी। पहाड़ी इलाकों में NDRF टीमें पहले से मौजूद हैं।''
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन का पीएम मोदी पर तंज
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी पर तंज किया है। उन्होंने तज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन की अर्जेंट सप्लाई के पीएम मोदी से अनुरोध किया। ओ ब्रायन ने कहा है कि उद्धव को यह बताया गया कि पीएम बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। उनके आने पर जवाब दिया जाएगा।
#SHOCKER Maharashtra CM @OfficeofUT called Modi requesting for urgent supply of oxygen for his State. Was informed that PM busy campaigning in Bengal. Will respond on his return
महाराष्ट्र के नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस की सख्ती
महाराष्ट्र के नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस ने जांच अभियान चलाकर बाहर निकले लोगों की जांच की। पुलिस कमिश्नर ने बताया, ''प्रयास है कि लोग बिना वजह बाहर न निकलें। इसे लागू कराया जा रहा है। आज कल से बेहतर स्थिति है। एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। टीम की ट्रेनिंग चल रही है।''
महाराष्ट्र: नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन पर पुलिस ने जांच अभियान चलाकर बाहर निकले लोगों की जांच की।पुलिस कमिश्नर ने बताया, ''प्रयास है कि लोग बिना वजह बाहर न निकलें। इसे लागू कराया जा रहा है। आज कल से बेहतर स्थिति है। एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। टीम की ट्रेनिंग चल रही है।'' pic.twitter.com/NCQDK3TAcY
'देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 30 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं'
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 30 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं। देश में अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 12 करोड़ के क़रीब(11,99,37,641) पहुंच गया है।
बंगाल: कोरोना के कहर के बीच पीएम मोदी गंगारामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे
पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के गंगारामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। #WestBengalPolls pic.twitter.com/fIkNJ7fk95
अभिनेता सोनू सूद कोरोना पॉजिटिव पाए गए
Actor Sonu Sood tests positive for COVID19, self-isolates(file pic) pic.twitter.com/1vdZVGVhSX
महाराष्ट्र CM ने ऑक्सीजन के लिए मोदी को किया फोन, PMO से मिला जवाब, PM बंगाल चुनाव में हैं व्यस्त
महाराष्ट्र सीएम कार्यालय के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री कार्यालय को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की तत्काल आपूर्ति के लिए फोन किया। लेकिन उन्हें पीएमओ की ओर से बताया गया कि पीएम बंगाल में हैं और जब वह वापस आएंगे तो संपर्क करेंगे।
Breaking now: Maharashtra CM office : @OfficeofUT claims that he called @PMOIndia for urgent supply of oxygen and ramdesivir. But he was told that PM is in Bengal and he will contact him when he is back. PMO response awaited https://t.co/KZztPPPtyV @sahiljoshii #COVID19India

अन्य समाचार