गश्ती के दौरान अधिकारियों ने दिखाई सख्ती

किशनगंज। जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ प्रखंड, नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अनुशासनात्मक कार्रवाई की। शनिवार को प्रशासन की पूरी टीम एकजुट होकर सड़क पर उतर लोगों को सरकार द्वारा निर्गत कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को ेकर जागरुक किया। बीडीओ श्रीराम पासवान, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान, इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष मोहन कुमार आदि ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बिना मास्क के घूमने वालों पर सख्ती बरतते हुए लापरवाह लोगों से जुर्माना वसूला। पुलिस व नगर प्रशासन ने अलग-अलग चालान काटा एवं लोगों को चेतावनी भी दी कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी। इस दौरान प्रशासन की पूरी टीम ने सर्वप्रथम बस स्टैंड में सभी वाहनों की जांच की और सभी चालकों व यात्रियों को मास्क का प्रयोग करने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने को कहा। इसके बाद दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि दुकानदार भी हर हाल में मास्क पहने और ग्राहकों को बिना मास्क के समान नहीं दें। हॉस्पिटल चौराहा व डीडीसी मार्केट के पास पहुंची टीम ने हरेक आने जाने वालों को जागरुक कर मास्क पहनने की सलाह दी। कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान ने बताया कि नगर प्रशासन द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शाम को सात बजे के दुकान बंद रखने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन के द्वारा माइकिग कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो विधिसम्मत कार्रवाई होगी। हॉस्पिटल मोड़ व महावीर स्थान में अधिक भीड़ होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। जिसको लेकर नपं प्रशासन ने जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश को पत्राचार के माध्यम से उक्त स्थिति से अवगत कराया गया। जिसपर उन्होंने संज्ञान लेकर एसपी को पत्र लिखकर उक्त दोनों स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की बात कही है। ताकि राहगीरों को जाम से निजात मिले और भीड़ नहीं जुटे।

अन्य समाचार