अवैध मोटर कनेक्शन के कारण नलका तक नहीं पहुंच रहा पानी

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

गर्मी की धमक और कोरोना संकट के बीच शहर में पानी की समस्या भी शुरू हो गई है। खासकर आमलोगों के लिए बने नलका तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस कारण शहर के कई हिस्सों में हाहाकार मचा है। इसके पीछे निगम के पाइप लाइन में अवैध ढंग से मोटर कनेक्शन लगाया जाना बताया जा है। इस वजह से नलका तक पहुंचने से पहले ही पाइप लाइन खाली हो जा रही हैं।
लेयर कम होने के कारण पहले ही शहरी क्षेत्र की पाइप लाइन में पानी का दवाब कम हो गया है। जो पानी पाइप लाइन में पहुंचता है। उसे मोटर से खींच लिया जाता है। पानी के इस खेल के कारण आम लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। तीन माह पहले हुए सशक्त स्थायी समिति की बैठक में जोर-शोर से यह मुद्दा उठा था।
बयान : अवैध मोटर कनेक्शन की शिकायत कई वार्डों के लोगों ने की है। इस वजह से पानी सेवा बाधित होती है। यह कहीं से उचित नहीं है। इस संदर्भ में नगर आयुक्त से बात कर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।
-सुरेश कुमार, मेयर

अन्य समाचार