जिंक व विटामिन सी दवा की किल्लत या स्टॉक करने की होड़

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के कारण दवा खरीद को लेकर आपाधापी मची है। शहर के कई खुदरा दवा दुकानदारों का कहना है कि दवाओं की किल्लत शुरू हो गई है। हालांकि, ड्रग एसोसिएशन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। एसोसिएशन के अनुसार दवा स्टॉक करने की होड़ मची है।
दूसरी ओर रामदयालु नगर, बैरिया, अघोरिया बाजार, कच्ची-पक्की के दवा दुकानदारों के अनुसार खास कर जिंक और विटामिन-सी की दवाएं कम मिल रही है। 15 डब्बे की मांग करने पर पांच ही मिल रहा है। जबकि कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण के कारण जिंक और विटामिन-सी दवा लेने वाले ग्राहकों की संख्या अचानक से काफी बढ़ गई है। ऐसे में दवा नहीं रहने पर ग्राहकों को लौटाया जा रहा है। यह भी मामला सामने आया है कि कोरोना संक्रमण के कारण उपचार के साथ एहतियातन भी सभी लोग विटामिन-सी व जिंक की गोलियां खरीद कर घर में रखने लगे हैं। इस वजह से डिमांड अचानक से बढ़ गई है।

अन्य समाचार