जेपी विवि:पीजी परीक्षा का वीसी ने किया औचक निरीक्षण

परीक्षा नियंत्रक व सीएस को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन का निर्देश

थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रवेश, एक बेंच पर एक परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा
इकलौते केंद्र विवि के साइंस ब्लॉक में प्रमंडल भर के परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा
छपरा। हिंदुस्तान प्रतिनिधि
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इकलौते केंद्र साइंस ब्लॉक में शनिवार से पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2017-19 की परीक्षा शुरू हो गयी। पहली पाली की परीक्षा का वीसी प्रो. फारूक अली ने औचक निरीक्षण किया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह व केंद्राधीक्षक डॉ सरफराज को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का वीसी ने निर्देश दिया। प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों के थर्मल स्कैनिंग करवाया गया। परीक्षा विभाग के सहायक पंकज कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह, नीरज सिंह गुड्डू, प्रकाश रंजन, अमित कुमार ने परीक्षा के सफल संचालन में कोविड प्रोटोकॉल की विशेष जिम्मेदारी संभाली है।
पीआरओ ने बताया कि एक भी परीक्षार्थी बुखार से प्रभावित नहीं पाया गया है। एक बेंच पर केवल एक विद्यार्थी को बैठाया गया है। अधिकतम कक्ष में परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी,आई ओ सी,प्रॉक्टर,डी एस डब्ल्यू, परिसम्पदा पदाधिकारी व अन्य भी मुस्तैद थे।
छपरा, सीवान व गोपालगंज से परीक्षार्थी हो रहे शामिल
परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि यह परीक्षा 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगी जिसमें छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत संचालित सभी पीजी कॉलेजों व जेपीयू पीजी विभागों के सभी 17 विषयों में नामांकित कुल 1261 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रमंडल के सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय स्थित साइंस ब्लॉक के भवन में बनाया गया है। केंद्र में प्रवेश के पूर्व छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। केंद्र पर सेनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था के साथ एक मेडिकल टीम भी अलर्ट रहेगी। 26 अप्रैल को सैद्धान्तिक पत्रों की परीक्षा पूरी होते ही 27 से 29 अप्रैल के बीच प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन भी सम्बंधित कॉलेजों अथवा पीजी विभागों में आयोजित की जाएगी।
चार ग्रुप के अंतर्गत दो पालियों में हो रहा परीक्षा का संचालन
थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चल रही है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ली जा रही है। सभी विषयों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में गणित, अंग्रेजी, कॉमर्स व दर्शनशास्त्र, ग्रुप बी में हिंदी, बॉटनी, उर्दू, संस्कृत, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान व इतिहास, ग्रुप सी में मनोविज्ञान, केमिस्ट्री, भूगोल व होम साइंस व ग्रुप डी में जूलॉजी व भौतिकी शामिल है। कुल 1261 परीक्षार्थियों में ग्रुप ए में 316, ग्रुप बी में 335, ग्रुप सी में 319 व ग्रुप डी में 291 परीक्षार्थी शामिल हैं।

अन्य समाचार