घर-घर पहुंच कर चमकी से बचाव को जागरूक करें आशा

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

‘अडॉप्ट अ विलेज कार्यक्रम के तहत शनिवार को अधिकारी व कर्मी अपने गोद लिए हुए पंचायतों में पहुंचे। महादलित टोलों में भ्रमण करते हुए बच्चों एवं अभिभावकों को चमकी बुखार को लेकर जागरूक किया। इस दौरान पंपलेट भी बांटे गए। आंगनबाड़ी केंद्रों, समुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्रों को निरीक्षण किया गया। आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं आशा को प्रेरित किया गया कि वे नियमित रूप से हर घर का भ्रमण कर, आम लोगों को चमकी से बचाव के प्रति जागरूक करें। एईएस-चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर प्रथम चरण में जिले के 263 पंचायतों को गोद लिया गया है। जहां प्रत्येक शनिवार को अधिकारी एवं कर्मी पहुंचत कर सघन रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं।

अन्य समाचार