शहर के सड़कों पर सुबह-शाम दिख रही लोगों का हुजूम

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन रिकॉर्ड तोड़ संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कहीं दवा नहीं मिलने से परेशानी बढ़ रही है तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिलने से संक्रमित परेशान हो रहे हैं। इसबीच सुबह और शाम शहर के विभिन्न सड़कों पर लोगों का भीड़ देखने को मिल रहा है।
शाम ढलने के बाद भीड़ कम हो रहा है। वहीं, रात में तो सड़कों पर सन्नाटा रहता है। शनिवार दोपहर को आम दिनों की अपेक्षा सड़क पर कम भीड़ देखने को मिला। शहर में गाड़ियां सरपट दौड़ रही थीं। जाम नहीं था। हालांकि, भगवानपुर के यादवनगर, जीरो माइल व बैरिया बस स्टैंड के पास भीड़ दिखी। यहां अधिकांश कोरोना के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते देखे गए। शाम सात बजे के बाद शहर में पुलिस का सायरन सुनकर दुकानदार भी आनन फानन में शटर गिराते रहे। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाके में एक दर्जन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।

अन्य समाचार