सिमुलतला विद्यालय में नामांकन का झांसा देकर सेना के जवान से ठगी

मुंगेर। चकधोबई गांव निवासी आर्मी जवान राकेश कुमार ठगी के शिकार हो गए। राकेश कुमार से उनके पुत्र के सिमुलतला विद्यालय में नामांकन कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी की गई। राकेश कुमार द्वारा तारापुर थाना में इस संबंध में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

थाना दिए गए आवेदन में राकेश कुमार ने कहा कि अपने छोटे बेटे का नामांकन के लिए सिमुलतला विद्यालय में फार्म जमा किए थे। इसके बाद मेरे पास दो जनवरी को कॉल आया था कि बिहार बोर्ड से बोल रहा हूं। आप सिमुलतला विद्यालय में बच्चे का एडमिशन करवाना चाहते हो, परंतु आपके पुत्र का नंबर कम है। आपको 40 हजार रुपये देना होगा, तो नंबर बढ़ा देंगे। मैंने फोन करने वाले से नाम पूछा, तो उसने अपना नाम राजाराम पासवान बताया। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और खाता नंबर भी दिया। इस खाता पर गूगल पे से हमने 30 हजार रुपये भेज दिया। फिर उन्होंने संतोष यादव से बात करवाया और उसके खाता पर भी पैसा भेजने को कहा। मैंने उसके खाता पर भी 10 हजार रुपये भेज दिया । जब सिमुलतला विद्यालय का रिजल्ट आया और मेरे बच्चे का नामांकन सूची में नाम नहीं आया तो मैंने उससे पूछा तो उसने बताया कि आप अपना खाता नंबर दे, मैं आपको पैसा वापस करता हूं। संतोष यादव के व्हाट्सएप पर हमें अकाउंट नंबर भेज दिया । उसने बोला कि आप अपने खाता से पैसे निकाल लो। कुछ मैसेज देना पड़ेगा, मैंने धोखे में आकर मैसेज दे दिया। खाता भी मेरे नंबर से लिक था। 31 जनवरी को मेरे खाते से 31 हजार 601 रुपये निकाल लिया। राकेश कुमार द्वारा पुलिस को राजाराम पासवान और संतोष यादव का खाता नंबर दिया गया है। संतोष यादव का पता जाफरपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, जबकि राजाराम पासवान का खेदलीचक मीरगंज पूर्णिया बताया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार