कोरोना मरीज के परिजन अब उनका इलाज होते देख सकेंगे

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

एसकेएमसीएच प्रशासन ने कोविड मरीज के परिजनों के लिए एक नई व्यवस्था बहाल की है। परिजन अपने कोविड मरीज का इलाज होता देख सकेंगे। इसके लिए एसकेएमसीएच ने कोरोना वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। मरीजों के परिजनों के लिए कोरोना वार्ड के बाहर वेटिंग हॉल बनाया गया है। इसमें टीवी लगाया गया है। परिजन इसी टीवी के माध्यम से परिजन अपने मरीजों का कोविड वार्ड में इलाज होता देख सकेंगे। जनरल चार वार्ड मिलाकर कोरोना वार्ड बनाया गया है।
मरीज के परिजन हमेशा एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में हो रहे इलाज पर सवाल उठाते थे। परिजनों का आरोप रहता था कि डॉक्टर मरीज का ठीक से इलाज नहीं करते हैं। इसी व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए एसकेएमसीएच ने कोविड वार्ड से डॉक्टर की ओर से किए जा रहे इलाज को परिजनों को दिखाने की व्यवस्था की है।
बयान : एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। इससे वेटिंग हॉल में बैठे परिजन आसानी से अपने मरीज का इलाज होते देख सकेंगे। साथ ही डॉक्टर मरीज के स्थिति के बारे में विस्तार से 24 घंटे में दो बार परिजन को बताएंगे।
-डॉ. बीएस झा, अधीक्षक, एसकेएमसीएच

अन्य समाचार