जिले में कोरोना से 21 नए संक्रमित, एक की मौत

शिवहर। जिले में अब कोरोना का कहर सामने आने लगा है। शनिवार को पटना में इलाज के दौरान एक संक्रमित की मौत हो गई। सीएस डॉ. आरपी सिंह ने मौत की पुष्टि की है। हालांकि, मृतक के संबंध में उन्होंने विस्तृत जानकारी के लिए प्रतीक्षा करने की बात कही है। सीएस ने बताया कि जिले के पांच मरीजों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। एसकेएमसीएच से इन मरीजों को पटना रेफर कर दिया गया था। इन्हीं में से किसी एक की मौत हुई है। उधर, शनिवार को भी जिले में कोरोना का कहर जारी रहा। शनिवार को जिले में कुल 21 नए केस मिले है। इनमें तरियानी बीडीओ संजय कुमार सिंह, जदयू नेता नवनीत कुमार झा और सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह आदि शामिल है। उक्त लोगों ने खुद को होम क्वरंटाईन कर लिया है। इसके अलावा राजद विधायक चेतन आनंद के अंगरक्षक भी कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इसके चलते विधायक ने राजधानी पटना में खुद को क्वरंटाईन कर लिया है। विधायक ने खुद इसकी जानकारी दी है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है। इनमें 42 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि, एक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। इनमें चार संक्रमित का पटना के अस्पताल में और सात संक्रमित का जिला स्तर पर डायट भवन में बने क्वरंटाईन सेंटर में इलाज जारी है। शेष का होम क्वरंटाईन में इलाज जारी है।

एलपीजी सिलेंडर से लगी आग से झुलस महिला पंच की मौत यह भी पढ़ें
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार