बिहार के जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व म्यूजियम बंद नहीं होंगे, छात्र युवा कल्याण निदेशक ने जारी तीनों आदेश वापस लिए

बिहार के जिम, संग्रहालय और खेल परिसर (स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) फिलहाल बंद नहीं होंगे। कला संस्कृति विभाग ने इनको 15 मई तक बंद रखने का अपना आदेश शनिवार को वापस ले लिया है। 

कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनुभाई परमार ने कहा कि उनके विभाग का मत फिलहाल प्रस्ताव रूप में था और उसपर आपदा प्रबंधन समूह की मुहर लगनी बाकी थी। इनको बंद रखने का अंतिम निर्णय आपदा प्रबंधन समूह लेगा। प्रधान सचिव के निर्देश पर छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक डॉ. संजय सिन्हा ने शुक्रवार को जारी तीनों आदेश वापस ले लिए हैं। 
इसके मुताबिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर व इनडोर स्टेडियम, खेल मैदानों में खेलों के आयोजन, कार्यक्रमों व प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक संबंधी आदेश वापस लिया जाता है। दूसरे आदेश में सभी म्यूजियम को दर्शकों  के लिए बंद रखने का आदेश भी वापस लिया जाता है। वहीं, सुरक्षित घोषित सभी स्मारक, पुरास्थलों से संबंधित आदेश भी वापस लिए गए हैं।

अन्य समाचार