बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में ऐसे ही केस बढ़े तो 1 हफ्ते में भर जाएंगे सारे बेड- सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन

दिल्ली में स्थिति बहुत भयंकर है, ऐसे ही केस बढ़े तो 1 हफ्ते में भर जाएंगे सारे बेड- सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन

सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ.डी.एस. राणा ने कहा, "स्थिति बहुत भयंकर है। दिल्ली में अगर इसी तरह से मामले बढ़ते गए तो एक हफ़्ते में सारे बेड भर जाएंगे। 7-10 दिन का लॉकडाउन करना पड़ेगा जिससे रोज आने वाले मामले कम हो जाए। वीकेंड कर्फ्यू का ​थोड़ा फर्क पड़ेगा।"
भारतीय रेलवे ने अपने कोच को कोविड केयर कोच में परिवर्तित किया
भारतीय रेलवे ने अपने कोच को कोविड केयर कोच में परिवर्तित कर दिया है। वर्तमान में इसके 16 क्षेत्रों में 4,002 परिवर्तित कोच रेलवे के पास उपलब्ध हैं और अनुरोध पर राज्य सरकारों के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
Indian Railways has converted its coaches into Covid care Coches. At present, 4,002 converted coaches are available with Railways in its 16 zones and can be made available for the state governments on request. pic.twitter.com/fNpUtWp2I4
उत्तर प्रदेएश में बढ़ेगा लॉकडाउन? इस पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने दी प्रतिक्रिया
लॉकडाउन के समय को और बढ़ाए जाने के सवाल पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, "हमारी प्रतिदिन मुख्यमंत्री से वर्चु्अल बैठक होती है। मामलों की संख्या को देखते हुए और हर जिलों में किस तरह का प्रबंधन हो रहा है इसे ध्यान में रखते हुए हम लोग इस पर निर्णय ले सकते हैं।"
बिहार: सीएम नीतीश ने कोरोना वायरस की स्थिति पर जिलाधिकारियों और एसपी के साथ बैठक की
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस की स्थिति पर ज़िलाधिकारियों और एसपी के साथ बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/9fZcajFhW1
गुजरात से डरावनी तस्वीर! राजकोट सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों को लेकर एंबुलेंस की लाईन लगी
गुजरात में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हैं। राजकोट सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों को लेकर एंबुलेंस की बड़ी लाईन लगी हुई है। लोग अस्पताल में भर्ती होने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
Gujarat: Ambulances, carrying COVID-infected patients, seen in a long queue outside Civil Hospital in Rajkot pic.twitter.com/DsSTjll8Xt
मध्य प्रदेश: शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 कोरोना मरीजों की मौत
MP: 12 #COVID19 patients died allegedly due to oxygen shortage last night in Shahdol medical college.Nobody died of oxygen shortage. Only 6 deaths were reported till 8 am. They were critical due to comorbidities. We have sufficient supply of oxygen: Satendra Singh, DM, Shahdol pic.twitter.com/Sgw6DId1Rq
लॉकडाउन के बीच लखनऊ में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा
उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन के बीच लखनऊ में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। लखनऊ की प्रभारी जिलाधिकारी रोशन जैकब ने बताया, "आज नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का विशेष ​अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सभी संवेदनशील जगह और कंटेनमेंट जोन को एक दिन में कवर किया जा रहा है।"
देश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया
केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, "देश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन का उत्पादन जल्दी से जल्दी बढ़े और उसका मूल्य कम हो इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास हो रहा है। आज प्रतिदिन 1.5 लाख वाइल का उत्पादन होना शुरू हो गया है, अगले 15 दिन में यह बढ़कर प्रतिदिन 3 लाख वाइल हो जाएगा।"
मनसुख मंडाविया ने कहा, "मौजूदा 20 प्लांट को बढ़ाकर नए 20 प्लांट को भी उत्पादन की मंजूरी दी गई है। कीमत कम करने के लिए सभी कंपनियों के साथ बात की और कल ही सब कंपनियों ने अपनी रिटेल कीमत जो 5,000 रुपये या उससे ज़्यादा थी, उसे घटा कर 3,500 रुपये से कम कर दी है।"
Govt is working on scaling up Remdesivir production & its price reduction. 1.5 lakh vials/day being produced and will be doubled up to 3 lakh vials/day in 15 days. 20 more plants approved for production in addition to existing 20: Union Minister Mansukh Mandaviya#COVID19 pic.twitter.com/idwkl4I33P
मध्य प्रदेश: भोपाल में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिलने में हो रही दिक्कत
मध्य प्रदेश के भोपाल में मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिलने में दिक्कत हो रही है। एक व्यक्ति ने बताया, "सरकार जो दावा करती है कि सब जगह बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर है, कहीं कुछ नहीं मिल रहा है। बहुत मुश्किल से मैनेज हो रहा है और जो मिल रहा है वो भी ब्लैक में।"
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राहुल गांधी ने बंगाल में सभी चुनावी सभाएं कीं रद्द
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में सभी चुनावी सभाएं रद्द करने का ऐलान किया है। उन्होंने दूसरे नेताओं से इस पर विचार करने की अपील की है।
In view of the Covid situation, I am suspending all my public rallies in West Bengal. I would advise all political leaders to think deeply about the consequences of holding large public rallies under the current circumstances.
जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर पसरा सन्नाटा
राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू लागू है। राजस्थान में सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा।
राजस्थान: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर में वीकेंड कर्फ्यू लागू है। राजस्थान में सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/hZl1UDUZ98
कोरोना के चलते उत्तरांड में 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित
In view of rising #COVID19 cases, state board examinations for Class 10 have been cancelled while deferred for Class 12: Uttarakhand Education Minister Arvind Pandey pic.twitter.com/2xLCeKCGDO
देश में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच JEE Main परीक्षा स्थगित
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए JEE (मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।
April session for JEE (Main) 2021 has been postponed. It was scheduled for 27th, 28th & 30th April. Revised dates to be announced later & at least 15 days prior to exam: National Testing Agency (NTA) First two sessions have already been completed in February & March#COVID19 pic.twitter.com/Yz69Ny4r0Q
तेलंगाना में कोरोना के 5,093 नए केस आए सामने, 15 लोगों की मौत
#COVID19 | Telangana reported 5,093 new cases, 1,555 recoveries and 15 deaths on April 17Total cases: 3,51,424Active cases: 37,037Total recoveries: 3,12,563Death toll: 1,824 pic.twitter.com/IFYiCuT9ji
उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन के बावजूद बड़ी संख्या में मुरादाबाद की सब्जी मंडी में दिखे लोग
उत्तर प्रदेश में आज लागू लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए मुरादाबाद की सब्जी मंडी पहुंचे। लोगों ने इस दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।
राहुल गांधी का तंज, 'बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है'
बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।#rallies
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/L8rX5L41gq
देश में कोरोना ने फिर तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2,61,500 नए केस, 1501 की मौत
देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।
India reports 2,61,500 new #COVID19 cases, 1,501 fatalities and 1,38,423 discharges in the last 24 hours, as per Union Health MinistryTotal cases: 1,47,88,109Active cases: 18,01,316Total recoveries: 1,28,09,643Death toll: 1,77,150Total vaccination: 12,26,22,590 pic.twitter.com/poAunmqGzW
देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,65,38,416 सैंपल टेस्ट किए गए
#COVID19 | As many as 26,65,38,416 samples were tested up till April 17 in the country, including 15,66,394 samples tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/tyruyZad0o
यूपी: लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद में लोग जरूरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकले
उत्तर प्रदेश में एक दिन के लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद में लोग जरूरी सामान लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।
छत्तीसगढ़: रायपुर के एक कोविड अस्पताल में आग से मौतों पर राहुल गांधी ने जताया दुख
रायपुर में अस्पताल के ICU में आग लगने की ख़बर दुखद है।अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को मेरी संवेदनाएँ।राज्य सरकार से अपील है कि शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन समय में सभी सहायता दी जायें।
कानपुर में लॉकडाउन के बीच सड़कों पर पसरा सन्नाटा
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में आज एक दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया है। कानपुर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में आज एक दिन के लिए लॉकडाउन लागू किया है। #COVID19 pic.twitter.com/tRv2M9lsBA
उत्तर प्रदेश: एक दिन के लॉकडाउन के दौरान लखनऊ की सड़कें दिखीं सुनसान
उत्तर प्रदेश: एक दिन के लॉकडाउन के दौरान लखनऊ की सड़कें सुनसान दिखीं। #COVID19 pic.twitter.com/DYsNOwhZSa
उत्तर प्रदेश: एक दिन के लॉकडाउन के दौरान लखनऊ की सड़कें सुनसान दिखींमिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,859 है जिसमें 364 सक्रिय मामले, 4,483 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,859 है जिसमें 364 सक्रिय मामले, 4,483 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 12 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/8FzOv1fsQW
नोएडा में लगे एक दिन के लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे
उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगे एक दिन के लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लागू किया है।
दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे
देश की राजधानी दिल्ली में लागू वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। राजधानी में कल सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। तस्वीरें कनॉट प्लेस से।
Delhi: Police check vehicular movement during ongoing Covid-induced weekend lockdown in the national capital. Visuals from Connaught Place. pic.twitter.com/sxDCVxIkNJ
छत्तीसगढ़: रायपुर में कोविड अ
छत्तीसगढ़ की राजधआनी रायपुर में अस्पताल में जहां कोविड मरीजों का इलाज चल रहा था उसमें आग लग गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, "आग से 5 लोगों की मृत्यु हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है, बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।"
Chhattisgarh: Visuals from a hospital in Raipur, after fire broke out there last night pic.twitter.com/JUy6ubRF2m
हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले दिल्ली निवासियों को 14 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन, आदेश जारी
हरिद्वार कुंभ से लौटने वाले दिल्ली वासियों को अब 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है। हरिद्वार से लौटने वाले दिल्ली निवासी राजधानी में और संक्रमण ना फैलाएं इसके लिए सरकार ने आदेश जारी किया है।

अन्य समाचार