छठे दिन देवी को दिया गया बेल निमंत्रण

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

चैत्र नवरात्र के छठे दिन रविवार को मां दुर्गा के छठे स्वरूप कात्यायनी की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद मांगा। कोरोना वायरस के कारण घरों में ही भक्तों ने देवी का ध्यान किया। छठी तिथि होने के कारण देवी का आह्वान कर उन्हें बेल निमंत्रण दिया गया। सोमवार को सप्तमी तिथि के बाद अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। ऐसे में निशा पूजा रात्रि में की जाएगी। वहीं, अष्टमी का व्रत श्रद्धालु मंगलवार को रखेंगे। बुधवार को हवन कर पूर्णाहुति दी जाएगी।
नवरात्र को लेकर हर जगह दुर्गा सप्तशती पाठ, बीजमंत्रों से घर व मंदिर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु ने सुबह में कात्यायनी देवी तो शाम में छठ मैया के दरबार में जयकारा लगाया और दु:खों व कोरोना महामारी से छूटकारे की कामना की। नवरात्र के सातवें दिन देवी के सातवें स्वरूप कालरात्रि की उपासना की जाएगी।

अन्य समाचार