कोरिया बाबा स्थान जाने वाली जर्जर सड़क पर खतरनाक पुलिया

पेज पांच के लिए

उपेक्षा
रास्ते से गुजरने में हादसे का डर रहता है डर
सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरने हैं
फोटो संख्या- 08 खगनी गांव के निकट क्षतिग्रस्त पुलिया।
गोरेयाकोठी। संवाद सूत्र
प्रखंड के मुस्तफाबाद-गोपालपुर मोड़ से कोरिया बाबा स्थान तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इस सड़क की लंबाई महज एक किलोमीटर है। सड़क गोपालपुर मोड़ से दलित बस्ती होते हुए कौड़िया बाबा के पास जाकर दूसरी सड़क में मिल जाती है। सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरने हैं। खगनी गांव के निकट पुलिया पर आवागमन काफी खतरनाक है। पुलिया का साइफन आधा से अधिक टूट चुका है। पुलिया कभी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। इस सड़क की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व बीजेपी विधायक देवेशकांत सिंह को भी सड़क के जर्जरता की जानकारी है। बावजूद जर्जर सड़क का कायाकल्प नहीं हो पा रहा है। इस सड़क की जर्जरता की ओर भाकपा जिला महासचिव तारकेश्वर यादव व समाजसेवी देवेंद्र प्रसाद ने सांसद व विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी से अविलम्ब जीर्णोद्धार की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क काफी खतरनाक हो जाती है। इस रास्ते से गुजरने में हादसे का हमेशा डर बना रहता है।
क्या कहते है पदाधिकारी
आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दो दिनों के भीतर खगनी गांव के निकट की क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त कर दिया जायेगा।

अन्य समाचार