इलाज के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

शहर के भरत मिलाप चौक स्थित एक निजी क्लीनिक की है घटना

पीड़ित महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के नगला गांव की रहने वाली बताई जाती है
हमारे संवाददाता
छपरा। छपरा के भरत मिलाप चौक के पास स्थित निजी क्लीनिक में एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया । इसको लेकर कुछ देर के लिए क्लीनिक के बाहर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थाना के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा ने तत्काल वहां गश्ती पार्टी को भेजा लेकिन तब तक मामला पूरी तरह से शांत हो चुका था। परिजनों का आरोप है कि इलाज में डॉक्टर की ओर से लापरवाही बरती गई है। इस वजह से नवजात बच्चे की मौत रविवार को हो गई । मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया । मालूम हो कि बनियापुर थाने के नगडीहा गांव के उमेश पंडित की पत्नी काजल देवी को प्रसव के लिए क्लिनिक में लाया गया था। रविवार को ग्यारह बजे के करीब क्लीनिक में शिशु की मौत हो गई। वहां के स्टाफ का कहना था कि बच्चे को फीवर था और दूध फेफड़ा में चला गया था। इस वजह से उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने लगभग एक घंटे तक क्लीनिक में हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की लापरवाही से शिशु की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई पीडि़त परिवार की ओर से नहीं की गई थी।

अन्य समाचार