आयोग के सचिव ने डीएम को भेजा पत्र

ट्रेनिंग में मतदान से ले मतगणना तक के सिखाये जाएंगे गुर

छपरा। नगर प्रतिनिधि
भले ही पंचायत चुनाव की तिथि को ले अभी ऊहापोह की स्थिति है पर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग भी अपने स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। इसी कड़ी में आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने पंचायत चुनाव को लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि तय की है। रविवार को जिलाधिकारी को भेजे पत्र में आयोग के सचिव ने 22 अप्रैल को ट्रेनिंग की तिथि तय की है। सारण जिले के पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग दी जायेगी। इसमें नामांकन, संवीक्षा, मतदान प्रबंधन एवं जानकारी, मतगणना, आईटी नॉलेज, विधि व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्त्रम में जिले के सभी निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी भाग लेंगे।
निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये
पंचायत आम निर्वाचन को ले जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सभी प्रखंडों के लिए निर्वाची पदाधिकारी की भी नियुक्ति कर दी कर दी है। सभी बीस प्रखंडो में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ही निर्वाची पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी गयी है। इसके अलावा निर्वाची पदाधिकारी की सहायता के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी बनाए गए हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी के बीच कार्यों का भी बंटवारा कर दिया गया है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन संवीक्षा, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन, मतदान- मतगणना, निर्वाचन ,परिणाम घोषणा इत्यादि के संपादन में संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के अधीनस्थ उनके नियंत्रण में कार्य करेंगे व सहयोग करेंगे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी के बीच का क्षेत्र आवंटन अपने स्तर से निर्वाची पदाधिकारी को सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी गई है। जिला पदाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि पत्र प्राप्ति के साथ संबंधित प्रखंडों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष योगदान देकर कार्य शुरू कर देंगे। जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने भी सभी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को अपने-अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करने को कहा है।

अन्य समाचार