परसावां में एक ही परिवार में तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित, गली सील

लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड बिल्लो पंचायत के परसावां गांव स्थित वार्ड नंबर 12 में रविवार को एक ही परिवार के तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद रामगढ़ चौक प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, रामगढ़ चौक पीएचसी प्रबंधक अरुण कुमार, रामगढ़ चौक थाना के एसआइ रविद्र सिंह के नेतृत्व में गांव पहुंचकर घर के आगे पोस्टर लगाया एवं बांस से उस गली को घेरकर सील कर दिया। सभी परिवार को सख्त निर्देश दिया कि घर से बाहर नहीं निकलें। 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी। इस मौके पर ग्रामीण हरे कृष्ण सिंह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, पीएचसी प्रबंधक अरुण कुमार से कहा कि इस गांव में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुला हुआ है। यहां सही ढ़ंग से कोरोना की जांच नहीं होती है। बताया कि इस गांव के स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोरोना वायरस जांच एवं टीकाकरण का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं। मात्र दो एएनएम के सहारे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित है। दो-तीन व्यक्ति टीकाकरण के लिए जाते हैं। टीकाकरण लगाने के लिए जाने पर एएनएम दस व्यक्ति को ही लाने की बात कहती है। कभी जांच करने वाला किट नहीं रहने का बात कहती है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने आश्वासन दिया कि पंचायत के मुखिया द्वारा मास्क का वितरण एवं सैनिटाइजर पहले चरण में भी करवाया गया है। इस बार भी किया जाएगा एवं स्वास्थ्य केंद्र की समस्या का जल्द समाधान कर दिया जाएगा। पीएचसी प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि डॉक्टर की कमी रहने के कारण ऐसी स्थिति बनी रहती है। सोमवार से टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।

अन्य समाचार